Happy Eid Mubarak Wishes

तुम जन्नत न मांगों!!
बल्कि तुम दुनिया में ऐसे काम करो!!
के जन्नत तुमको मांगे!!
जो शख्स माशाअल्लाह ला हौल वाला क़ूवता इल्लाह!!
पढ़ लिया करे!!
तो सिवाए मौत के अपने अहल व अयाल!!
और माल में कोई आफत नहीं देखेगा!!
इबादत वो है जिसमें जरूरतों का ज़िक्र ना हो!!
सिर्फ उसकी रहमतों का शुक्र हो!!
दुआओं का कोई रंग नहीं होता!!
लेकिन जब यह रंग लाती है!!
तो जिंदगी रंगों से भर जाती है!!
अल्लाह की कृपा आप पर सदैव बनी रहे!!
मैं आपको हमेशा खुश देखना चाहता हूं!!
मेरी प्यारी बहन और जीज को!!
ईद की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!!
Eid Mubarak Status
आप का हर दिन ईद के दिन से कम ना हो!!
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो!!
चांद आसमान में आ गया है!!
हर तरफ प्रकाश छा गया है!!
त्योहार की तैयारी कर लो!!
रमजान का महीना आ गया है!!
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है!!
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है!!
मुबारक हो आपको रमादान का महीना!!
ये पैग़ाम हमनें सिर्फ आपको भेजा है!!
Happy Ramadaan!!
मुबारक नाम है तेरा!!
मुबारक ईद हो तुम!!
जिससे तुम देखना चाहते हो!!
उसके दीदार हो तुमें!!
ईद मुबारक!!
इस्लाम धर्म मुसलमानों को अल्लाह के सिवाय!!
किसी और की इबादत करने की इजाज़त नहीं देता हैं!!