Funny Bollywood Dialogues

इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हें पाने की कोशिश की है!!
कि हर ज़र्रे ने मुझे तुमसे मिलने की साज़िश की है!!
कोई धंधा छोटा नहीं होता!!
और धंडे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता!!
!!शाहरुख खान!!
चिंता को तलवार की नोक पर रखे वो राजपूत!!
रेत की नव लेकर समुंदर से शारत लगाये वो राजपूत!!
और जिसका सर कटे फिर भी धड़ दुश्मन से लड़ता रहा वो राजपूत!!
मेरी हिम्मत आम आदमी की हिम्मत है!!
इस देश की हिम्मत है!!
कहते हैं अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो!!
पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है!!
जिंदगी में तीन चीज कभी अंडरएस्टीमेट नहीं करना!!
I ,Me & Myself!!
Dialogues in Hindi
हमारा व्यवसाय ,हमारा व्यवसाय है!!
आपके व्यवसाय में से कोई नहीं!!
साले अपने खुद के देश में एक सुई नहीं बना सकते!!
और हमारा देश तोड़ने का सपना देखते हैं!!
थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब!!
प्यार से लगता है!!
मेरे बारे में इतना मत सोचना!!
दिल में आता हूं, समाज में नहीं!!
Dialogues in Hindi!!!
Note :-
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की, आपको हमारे Attitude Dialogues in Hindi, वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा। यदि आपको Attitude Dialogues in Hindi, वाला पोस्ट पसंद आया है, तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं। साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे।