299+ Best Love Couple Shayari with Images in Hindi | सर्वश्रेष्ठ प्रेम युगल शायरी हिंदी में छवियों के साथ

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस नए पोस्ट में, आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही खूबसूरत Love Couple Shayari जो आपको बहुत पसंद आएगी। प्यार की ये हार्दिक अभिव्यक्ति निश्चित रूप से आपके साथी के दिल को छू जाएगी और आपके बंधन को मजबूत करेगी। प्रेम कविता की दुनिया में शायरी हमेशा से एक लोकप्रिय पसंद रही है। यह कुछ पंक्तियों में प्रेम की भावनाओं और भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करता है। चाहे आप अपनी सालगिरह मना रहे हों, वैलेंटाइन डे पर अपने प्यार का इज़हार कर रहे हों, या बस अपने साथी को रोमांटिक इशारे से आश्चर्यचकित करना चाहते हों, लव कपल शायरी आपकी गहरी भावनाओं को व्यक्त करने का सही तरीका है।

रोमांटिक शायरी के हमारे सावधानीपूर्वक संग्रहित संग्रह से, आप ऐसे शब्द पा सकते हैं जो आपकी प्रेम कहानी को पूरी तरह से दर्शाते हैं। मनमोहक धुनें, शब्दों का नृत्य और इन काव्य छंदों की भावुक तीव्रता आपके जीवनसाथी के दिल पर छाप छोड़ेगी। क्लासिक से लेकर समकालीन तक, हमारा प्रेम युगल शायरी संग्रह आपके चुनने के लिए विभिन्न प्रकार की शैलियाँ और थीम प्रदान करता है। प्रेम युगल शायरी के हमारे संग्रह के साथ अपने प्यार को सबसे काव्यात्मक और रोमांटिक तरीके से व्यक्त करें।

यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आये है,तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को जरूर फॉलो कर लीजिए। ऐसे ही आर्टिकल हम आप लोगो के बीच लाते रहेंगे।यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे आगे और पढ़े।

Love Couple Shayari

नाराजगी भी बड़ी प्यारी चीज है!!
कुछ पलों में प्यार को बढ़ा देती है!!

तुम पास हो या न हो!!
पर तुम हमेशा से खास हो!!

तेरे मेहँदी वाले हाथों पर मेरा नाम लिखा हो!!
जरा से लफ्ज़ में कितना पैगाम लिखा हो!!

रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो की!!
उसके दिल के सारे गम चुरा लो!!
इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना के!!
हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो!!

सारे रंग फीके पड़ने लगे है जब से!!
तुम्हारा रंग चढ़ने लगा है!!

बेशक कोरोना हो जाये लेकिन!!
मुझे नाईट किश रोज़ चाहिए समझे पगलू!!

बहुत खूबसूरत हैं ये आँखें तुम्हारी!!
इन्हें बना दो किस्मत हमारी!!
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ!!
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी!!

एक एहसान लिख दे!!
मेरे प्यार की तकदीर में मुस्कान लिख दे!!
ना मिले जिंदगी में कभी भी दर्द उसको!!
चाहे उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे!!

नाराजगी भी बड़ी प्यारी चीज है!!
कुछ पलों में प्यार को बढ़ा देती है!!

तलब है ये मेरे अंदर की!!
जो मुझे तेरी ओर खींचती है!!
जान हो तुम मेरी ये सांसे जो!!
मुझे तेरे नाम से सींचती है!!

इसे भी पढ़ें :- Best Heart Touch True Love Husband Wife Shayari

true love couple shayari

love couple shayari, true love couple shayari, लव कपल शायरी इन हिंदी, love couple shayari image, couple love marriage shayari, love couple romantic punjabi shayari, mashaallah love couple images shayari dp, love shayari 4 line, love couple pic with shayari, love shayari for couple, wallpaper hd love couple shayari, love shayari muslim couple, love quotes for loving couple, love couple shayari 2 lines, love couple romantic shayari, love shayari wedding couple, लव कपल शायरी, love couple status sharechat, love shayari for couple in hindi, romantic love couple shayari in hindi, ramzan love couple shayari, love couple sad shayari, love couple shayari photo download, love शायरी 4 लाइन, love couple pic shayari download, love couple pic with shayari in urdu, love couple shayari pic, love couple shayari status download, love couple shayari copy paste, love couple shayari sharechat, love couple shayari, true love couple shayari, mashaallah love couple images shayari dp, love couple shayari in hindi, love couple shayari with image, love couple shayari in english, couple love shayari in hindi, couple shayari love, cute love couple shayari, love shayari for couple, cute couple shayari, cute couple hand pic, cute couple love shayari, cute couple status sharechat, lovely couple with shayari, cute couple shayari hindi, sharechat cute couple shayari status, cute couple sharechat, couple cute baby shayari, cute couple pic cartoon shayari, cute couple pic shayari dp sharechat, sharechat cute couple shayari dp, cute love couple whatsapp dp shayari, love shayari cute couple dp, cute shayari for couple, cute couple ke liye shayari, cute couple punjabi shayari, cute couple romantic shayari,

हमारा रिश्ता भी बड़ा प्यारा है!!
कभी चाहत तो कभी शिकायत होती है!!

बात चाहे हम पूरी दुनिया से कर ले पर!!
पगलू तेरी कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता!!

तेरे कहानी में तेरे किस्से में!!
मुझे रहना है बस तेरे हिस्से में!!

जिस्म इसका मिटटी का है मेरी तरह!!
फिर मेरा ही दिल तडपता है इसके लिए!!

कैसे कहूँ की!!
इस दिल के लिए कितने ख़ास हो तुम!!
फ़ासले कदमो के है!!
पर हर वक़्त दिल के पास हो तुम!!

Love Couple Shayari

पहली दफा जो तुमसे मिला!!
आंखों को मेरे सुकून मिला!!
करीब जो मेरे तुम हुए!!
सफर को मेरे जैसे कारवां मिला!!

मुझसे नफरत ही करनी है तो इरादे मज़बूत करना!!
ज़रा से भी चुके तो मोहब्बत हो जाएगी!!

मुझे तेरा साथ, जिंदगी भर नही चाहिए!!
बल्कि जब तक तू साथ है!!
तब तक ज़िंदगी चाहिए!!

तू हज़ार बार रूठेगी फिर भी मना लूंगा
तुझसे प्यार किया है कोई गुनाह नहीं!!
जो तुझसे दूर होकर खुदको सजा दूंगा!!

तेरे इश्क में इस तरह मैं नीलाम हो जाऊ!!
आखरी हो तेरी बोली!!
और मैं तेरे नाम हो जाऊ!!

love couple shayari image

मेरे दिन भर की थकान दूर हो जाती है!!
जब आपसे रात को अच्छे से बात हो जाती है!!

अपने इस दिल में तेरा ताज बनाया है!!
मोहब्बत के मेरे महल में तेरी तस्वीर लगाया है!!
आजमा के देख लेना एक बार!!
इश्क़ में मरने का कफ़न बहुत पहले सिलवाया है!!

कभी लफ्ज़ भूल जाऊं!!
कभी बात भूल जाऊं!!
तूझे इस कदर चाहूँ कि!!
अपना ज्ञान भूल जाऊं!!

मुझे वो रिश्ते चाहिए!!
जिसमे मैं या तुम नहीं बस हम हो!!

बदगुमान की उम्र में ये तूने क्या कर दिया!!
खुद भी तन्हा हो गए!!
मुझ को भी तनहा कर दिया!!

Love Couple Shayari

कुछ लोग बिलकुल टॉम और जेरी की तरह होते है!!
लड़ते भी है और एक दूसरे के बिना रह भी नहीं सकते!!

गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में!!
जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है!!

कोई चांद सितारा है तो कोई फूल से प्यारा है!!
जो दूर रहकर भी हमारा है!!
वो नाम सिर्फ तुम्हारा है!!

सिर्फ 2 ही वक़्त पे तेरा साथ चहिये!!
एक तो अभी और एक आने वाले कल में!!

नींद से उठ कर इधर-उधर ढूँढती रहती हूँ!!
मै ​कि ख्वाबो मे!!
मेरे इतने करीब चले आते हो तुम!!

love couple shayari in hindi

आंखों में हया हो तो!!
पर्दा दिल का ही काफी है!!
नहीं तो नकाब से भी होते हैं!!
इशारे मोहब्बत के!!

रास्ता हो कोई पर मंज़िल तू ही है!!
मेरे हर ख्वाब में शामिल तू ही है!!

सुनो प्यार तो तुमसे करते हैं!!
लड़ाई करने और कही थोड़ी जायेंगे!!

कहा से लाये हो इतनी प्यारी आँखें!!
जब भी देखते हैं खो जाते हैं!!

वो मजा नही दुनिया के किसी कोने में!!
जो मजा आता है!!
अपनी जान की गोद में सोने में!!

Love Couple Shayari

पास आ ज़रा दिल की बात बताऊँ तुझको!!
कैसे धड़कता है दिल की आवाज़ सुनाऊँ तुझको!!
आकर देख ले दिल पर नाम लिखा है तेरा!!
तूँ कहे तो दिल चीर के दिखाऊँ तुझको!!

बात चाहे हम पूरी दुनिया से कर ले!!
पर पगलू तेरी कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता!!

पहले गुस्सा हो जाना फिर प्यार से मानना!!
तेरी ये अदा भी कमल की है!!

दुआए मेरी उस खुदा से बार-बार है!!
कि तुम मेरे ही रहो!!
इस दिल को जो तुम्हारी दरकार है!!

फिर उसी राह में लौट जाने को दिल चाहता है!!
जहां तू हो मैं हूं और मोहब्बत हो!!

couple love shayari in hindi

मेरे सच्चे प्यार की पहचान है तू!!
मेरे होने वाले बच्चो की माँ!!
और मेरी बाबू जान है तू पगलू!!

दुआओं में मांगने से मिल जाता अगर!!
कोई शख्स खुदा कसम हम तेरे सिवा!!
कुछ और न मांगने!!

इन्हे बना दो किस्मत हमारी!!
हमे नही चाहिये ज़माने की खुशियाँ!!
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी!!

जब से तेरी चाहत अपनी जिन्दगी बना ली है!!
हम ने उदास रहने की आदत बना ली है!!
हर दिन हर रात गुजरती है तेरी याद में!!
तेरी याद हमने अपनी इबादत बना ली है!!

आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो!!
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो!!
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो!!
आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो!!

Love Couple Shayari

तुमसे कितनी मोहब्बत है मालूम नहीं मुझे!!
लोग आज भी तेरी कसम देकर मना लेते हैं!!

हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा!!
तो सनम ने हाथ चूमकर जान ही निकाल दी!!

पास नहीं हो तुम फिर भी ये इंतजार क्यो है!!
तुम ही बताओ ना!!
हमें तुमसे इतना प्यार क्यों है!!

होश वालों को ख़बर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है!!
इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है!!

सजा ना दे मुझको बेकसूर हूं मैं!!
थाम ले मुझको गमों से चूर हूं मैं!!
तेरी दूरी ने कर दिया पागल सा मुझे!!
और लोग कहते हैं दीवाना हूं मैं!!

cute couple shayari

लाइफ पार्टनर उसे बनाओ!!
जिसका दिल अच्छा हो!!
न की उसे, जो बस दिखने में अच्छा हो!!

दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे!!
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे!!
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का!!
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे!!

तेरे एहसास की खुशबू!!
रग रग में समाई है!!
अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है!!

अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो!!
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से प्यार करते हो!!

Love Couple Shayari

देखो तो ज़रा क्या शान है हमारी!!
ये पागल सी लड़की जान है हमारी!!

जल्दी से ऑफिसियल मेरे हो जाओ!!
फिर तुम्हे रोज़ तंग करूँगा!!

तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ तुम्हारा हो!!
जितनी भी सांसे चले!!
मेरी हर सांस पर नाम तुम्हारा हो!!

तेरी आगोश मे आके!!
मै दुनिया भूल जाता हूँ!!
तेरी जुल्फो के साये मे सुकूँन की नीद पाता हूँ!!

बचपन के दिन भुला ना देना!!
आज हंसे कल रुला ना देना!!
इचक दाना पिचक दाना!!
दाने उपर दाना!!
कितना प्यारा था बचपन मस्ताना!!

cute couple love shayari

तेरे मिलने से कुछ ऐसी बात हो गई!!
कुछ भी नहीं था मेरे पास!!
और अब जिन्दगी से मुलाकत हो गई!!

पहले गुस्सा हो जाना!!
फिर प्यार से मानना!!
तेरी ये अदा भी कमल की है!!

हमारे किसी बात से खफा मत होना!!
पहिली बार चाहा है हमने किसी को!!
चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना!!

जल्दी से ऑफिसियल मेरे हो जाओ!!
फिर तुम्हे रोज़ तंग करूँगा!!

उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ!!
सामने न सही पर आस-पास हूँ!!
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे!!
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ!!

Love Couple Shayari

जब तक सूरज, चाँद और सितारे!!
इस आसमान में चमक रहे हैं!!
मैं तुमसे प्यार करता रहूँगा!!

जानते है वो फिर भी अनजान बनते हैं!!
इसी तरह वो हमे परेशान करते हैं!!
पूछते है हमसे की आपको क्या पसंद है!!
खुद जवाब होकर सवाल करते हैं!!

अजीब सी बेताबी है तेरे बिना!!
रह भी लेते है और रहा भी नही जाता!!

मेरे दिल में एक धड़कन तेरी है!!
उस धड़कन की कसम तू जान मेरी है!!

मेरी इबादत के हकदार हो तुम!!
मेरी रूह में छुपा हुआ प्यार हो तुम!!

couple shayari

दुनिया के सामने अकड़ कर चलने वाला लड़का!!
जब झुक कर तुम्हारी पायल बांधे तो समझो इश्क है!!

जी चाहे की दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर!!
दिल की बातें सुनाऊँ तुझे मैं पास बिठाकर!!

हर किसी के पास ऐसा नोबिता हो!!
जो अपनी सुजुका को कभी रोने न दे!!

तुम्हारे इश्क़ के रंग ओढ़कर ही मैं ख़ुशनुमा हूँ!!
तुम ही तो हो मुझमे मैं खुद में कहाँ हूँ!!

रब ना करे इश्क़ की कमी किसी को सताये!!
प्यार उसी से करो!!
जो तुम्हे दिल की हर बात बताये!!

Love Couple Shayari

मेरा सफर अच्छा है लेकिन!!
मेरा हमसफ़र उससे भी अच्छा है!!

ज़िन्दगी चाहे कितने भी पल की मिले!!
बस दुआ है आपके साथ में मिले!!

मैं परियों की दुनिया में विश्वास तो नहीं करता!!
लेकिन तुम सच में मेरे लिए एक राजकुमारी हो!!

बिना तेरे हर खुशी अधूरी सी लगती है!!
साथ जब होती हो तुम!!
तब मेरी दुनिया पूरी सी लगती है!!

तुम चाहे लाख नाराज़ हो जाओ मुझसे!!
लेकिन ये सच है की दिल से तुम मुझे!!
बहोत प्यार करते हो!!

love shayari for couple

वो लम्हा बना दो मुझे!!
जो गुजर कर भी तुम्हारे साथ रहे!!

मुस्कुराहट तब ज्यादा खूबसूरत होती है!!
जब मुस्कुराने की वजह साथ होती है!!

उसका खयाल रखना कान्हा!!
जिसका खयाल मुझे हर वक्त आता है!!

तेरे कहानी में, तेरे किस्से में!!
मुझे रहना है बस तेरे हिस्से में!!

कोई चांद सितारा है तो कोई फूल से प्यारा है!!
जो दूर रहकर भी हमारा है!!
वो नाम सिर्फ तुम्हारा है!!

Love Couple Shayari

मैं अपने आप को व्यस्त रखता हूँ!!
लेकिन जब भी मेरा दिमाग फ्री रहता है!!
तुम्हारी तरफ भागता है!!

तेरे एहसास की ख़ुशबू रग रग में समाई है!!
अब तू ही बता!!
क्या इसके भी कोई दवाई है!!

हम तेरे इश्क़ के उस मुकाम पे आ पहुँचे है!!
जहां दिल किसी और को चाहे!!
तो गुनाह लगता है!!

हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे!!
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे!!
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो!!
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे!!

मुझे अपनी ज़िन्दगी का सबसे अच्छा एहसास तब हुआ!!
जब मुझे पता चला कि आप भी मुझसे प्यार करते हो!!

couple cute baby shayari

दिल के रिश्ते का कोई नाम नही होता!!
हर रास्ते का मुकाम नही होता!!
अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ!!
तो कसम से कोई रिश्ता नाकाम नही होता!!

0प्यार के लिए दिल और दिल के लिए आप!!
आपके लिए हम!!
और हमारे लिए हमारी जान हो आप!!

मेरे चेहरे पर सच्ची मुस्कान तभी आती है!!
जब तुम मेरे सामने होते हो!!

तू हकीकत-ए-इश्क है या कोई फरेब!!
ज़िन्दगी में आती नहीं!!
ख़्वाबों से जाती नहीं!!

ज़रुरत नहीं, फिक्र हो तुम!!
जो हर जगह कर दू!!
वो जिक्र हो तुम!!

Love Couple Shayari

ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि!!
कभी टूट ना पाओगे!!
और इतना चाहेंगे तुम्हें कि!!
कभी रूठ ना पाओगे!!

पास नही हो फिर भी तुम्हे प्यार!!
करते हैं देखकर तस्वीर तुम्हारी!!
याद करते हैं, दिल में इतनी तड़प है!!
हर वक्त तुझसे मिलने की फरियाद करते हैं!!

दीवानगी में कुछ ऐसा कर जायेगे!!
मोहब्बत की सारी हदे पार कर जायेगे!!
वादा हे तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे!!
और सांस बनकर हम आएंगे!!

किस तरह से खत्म करे इनसे रिश्ता!!
जिनसे मिलने पर हम दुनिया ही भूल जाते है!!

गुस्सा कितना भी हो!!
मेरा प्यार तुम ही हो!!

लोग कहते हैं हम दुनिया से अलग हैं!!
उन्हें क्या पता, हमारी तो दुनिया ही अलग है!!

फ़िक्र तो होगी न पागल!!
तुम मोहब्बत बनते बनते जान जो बन गई हो!!

हर पल उस से मिलने की चाहत!!
क्यों होती है हर पल उसकी ज़रूरत!!
क्यों होती है जिसे हम मिल नहीं सकते!!
ना जाने उसी से मोहब्बत क्यों होती है!!

पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है!!
वो अपना हो न हो!!
दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है!!

Love Couple Shayari!!!

इसे भी पढ़ें :- Best Naseeb Dua Shayari, Status in Hindi

Best Romantic good morning love messages for girlfriend

Note :-

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की, आपको हमारे Love Couple Shayari, वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा। यदि आपको Love Couple Shayari, वाला पोस्ट पसंद आया है, तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं। साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे।

Rate this post

Leave a Comment