Dosti Quotes in Hindi

कब मैंने काहा की सोना और चांदी चाहिये!!
बस आपकी दिल में छोटा सा कोना चाहिये!!
जिसे हम कह सके दिलसे अपना!!
ऐसा भी तो कोई यार होना चाहिये!!
हर दोस्त से अच्छी बात करना फितरत है हमारी!!
हर दोस्त खुश रहे हसरत है हमारी!!
कोई हमको याद करे न करे!!
हर दोस्त को याद करना आदत है हमारी!!
हर एक मोड पे हम गिरते थे!!
किसी ने भी ना हमको उठाया था!!
तब तूने ही सनम एक उमीद का दिया जलाया था!!
अपने हर एक गम को छुपाकर मुझे जीना सिखाया था!!
नहीं बन जाता कोई अपना यूँ ही दिल लगाने से!!
करनी पड़ती है दुआ, सच्ता दोस्त पाने के लिए रब से!!
रखना संभालकर ये याराना अपना!!
टूट ना जाए ये किसी के बहकाने से!!
दोस्ती नज़रों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं!!
सितारों से हो तो उसे जन्नत रहते है!!
हुसन से हो तो उसे महोब्बत कहते है!!
और दोस्ती आप जैसे दोस्त से हो तो उसे किस्मत कहते है!!
Best Friendship Quotes Ever
दिल में तुम्हारे अपनी कमी छोड जाऐंगे!!
आँखों में इंतज़ार की लकीर छोड जाऐंगे!!
याद रखना मुझे ढूँढते फिरोगे एक दिन!!
जिन्दगी में देस्ती की कहानी छोड जाऐंगे!!
दिल टूटना सजा है महोब्बत की!!
दिल जोडना अदा है दोस्ती की!!
माँगे जो कुर्बानी वो है महोब्बत!!
जो बिन माँगे हो जाऐ कुर्बान वो है दोस्ती हमारी!!
यारों की यारी खिचड़ी-सी है!!
स्वाद बेशक ना लगे!!
मगर भूख मिटा देती है!!
दोस्ती भी कमाल की होती है!!
वजनदार होती है!!
फिर भी बोझ नहीं लगती!!
खींच कर उतार देते है उम्र की चादर!!
कम्बख्त ये दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते!!
तुम पत्थर भी मरोगे!!
तो भी भर लेंगे झोली अपनी!!
हम दोस्तों के तोहफे!!
यूं ठुकराया नहीं करते!!
Nyc status…