Friendship Whatsapp Status

तू दूर है मुझसे और पास भी है!!
तेरी कमी का एहसास भी है!!
दोस्त तो हमारे लाखों है इस जहां में!!
पर तू प्यारा भी है और ख़ास भी है!!
दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का!!
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का!!
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है!!
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का!!
वो याद नहीं करते हम भुला नहीं सकते!!
वो हँसा नहीं सकते हम रुला नहीं सकते!!
दोस्ती इतनी खूबसूरत है हमारी!!
वो बता नहीं सकते हम जता नहीं सकते!!
ऐ मुकद्दर के सिकन्दर मुझ पर एक एहसान करना!!
मेरे दोस्त के मुकद्दर में सिर्फ मुस्कान लिखना!!
दर्द की परछाई भी उस पर न पड़े!!
चाहे तो उसके मुकद्दर में मेरी जान लिखना!!
Best Friendship Quotes Ever
हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है!!
दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं!!
रिश्तो को तो हम निभाते ही है!!
पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है!!
रिश्तों में प्यार की मिठास रहे!!
कभी ना मिटने वाला एहसास रहे!!
कहने को तो छोटी सी है ये ज़िन्दगी!!
लम्बी हो जाएगी अगर आप जैसे प्यारे दोस्त का साथ रहे!!
एक सच्चा दोस्त उचित सलाह देता है!!
सहजता से मदद करता है!!
आसानी से जोखिम उठाता है!!
सबकुछ धैरपूर्वक सहता है!!
हिम्मत से बचाव करता है और!!
बिना बदले दोस्ती बरक़रार रखता है!!
Best Friendship Quotes Ever
जो तू चाहे वो तेरा हो!!
रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो!!
जारी रहे हमारी दोस्ती का सिलसिला!!
कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो!!
छोटे से दिल में गम बहुत हैं!!
जिंदगी में मिले जख्म बहुत हैं!!
मार ही डालती कब की ये दुनिया हमे!!
कमबख्त दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है!!
Nyc status…