Friendship Quotes in Hindi

स्ती तो एक झोका हैं हवा का!!
दोस्ती तो एक नाम हैं वफ़ा का!!
औरो के लिए चाहे कुछ भी हो!!
हमारे लिए तो दोस्ती हसीन तोफा हैं खुदा का!!
वक़्त की यारी तो हर कोई करता है!!
मेरे दोस्त मजा तो तब आये जब!!
वक़्त बदल जाये और यार ना बदले!!
कौन कहता है की यारी बर्बाद करती है!!
अरे यारो कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है!!
हम दोस्तो के होते!!
बुरा टाइम नही आ सकता!!
अगर आ भी जाए तो!!
हमारी दोस्ती के आगे नही टिक सकता!!
अगर दोस्ती ही दौलत है!!
तो हम इस शहर के सबसे अमीर इंसान है!!
क्यूकि हमारे पास जान लगाने वाले दोस्त है!!
Best Friendship Quotes Ever
सच्चे दोस्त हमे किसी के नजरो मे गिरने नही देते है!!
ना किसी कि नजरो मे ना किसी के कदमो मे!!
अगर बात दिल से कही गई हो तो वो दिल को छू लेती है!!
और कुछ बिन कही बात भी कुछ कह देती है!!
कुछ लोग तो दोस्ती का मतलब ही बदल देते है!!
और कुछ की तो दोस्ती से ही ज़िन्दगी बदल जाती है!!
तेरी दोस्ती में ज़िन्दगी में तूफान मचाएंगे!!
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजायेंगे!!
अगर तेरी दोस्ती ज़िन्दगी भर साथ दे!!
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे!!
ज़िन्दगी के कुछ उलझे सवालो से डर लगता है!!
ज़िन्दगी में दिल की तन्हाइयो से डर लगता है!!
ज़िन्दगी में एक सच्चा दोस्त तो मिल पाना मुश्किल होता है!!
पर एक सच्चे दोस्त को खोने से डर लगता है!!
सच्चा दोस्त वही होता है!!
जो हमे कभी गिरने न दे!!
वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे!!
और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे!!
दोस्ती एक वो एहसास होता है!!
जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है!!
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है!!
वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है!!
Nyc status…