Friends Quotes in Hindi

तुम जो कहती हो कि छोड़ दो!!
अपने आवारा दोस्त को!!
क्या तुम मेरे जनाजा उठा सकती हो!!
खुदा ना करे मेरा दोस्त!!
मुझसे रूठ जाए!!
हम ऐसे दोस्त नहीं हैं जो!!
लोगों की बातों में आकर टूट जाए!!
“दोस्ती वो नहीं होती जो जान देती है!!
दोस्ती वह नहीं होती जो मुस्कान देती है!!
असली दोस्ती वह होती है!!
जो पानी में गिरे आंसू को भी पहचान लेती है!!
महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती!!
इश्क में धोखा मिले तो जिंदगी खत्म नहीं होती!!
अगर साथ हो जिंदगी में सच्चे और अच्छे दोस्तों का!!
तो फिर जिंदगी किसी जन्नत से कम नहीं होती!!
दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते हैं!!
क्योंकि अच्छी दोस्ती की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती!!
Best Friendship Quotes Ever
कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता!!
कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता!!
दोस्ती में दुरी तो आती रहती हैं!!
पर दुरी का मतलब भुलाना नहीं होता!!
हर कोई साथ हो ये जरुरी नहीं होता!!
जगह तो दिल में बनायीं जाती हैं!!
पास होकर भी दोस्ती इतनी अटूट नहीं होती!!
जितनी की दूर रह कर निभाई जाती हैं!!
हर तरफ कोई कीनारा न होगा!!
गैरों का क्या अपनों का भी सहारा न होगा!!
कर लो आजमाइश तुम सारी दुनियाँ की!!
मेरे जैसा कोई और दोस्त तुम्हारा न होगा!!
रौशनी के लिए दिया जलता हैं!!
शमा के लिए परवाना जलता हैं!!
कोई दोस्त न हो तो दिल जलता हैं!!
और दोस्त आप जैसा हो जो ज़माना जलता हैं!!
Nyc status…