Bachpan ki Yaadein Shayari

भगवान अब के जो मेरी कहानी लिखना!!
बचपन में ही मर जाऊ ऐसी जिंदगानी लिखना!!
दोस्तों के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाना!!
कॉलेज का था ऐसा शानदार जमाना!!
आजकल आम भी पेड़ से खुद गिरके टूट जाया करते हैं!!
छुप-छुप के इन्हें तोड़ने वाला अब बचपन नहीं रहा!!
अगर ज़िन्दगी मौसमों का संगम है तो!!
बचपन इसमें सबसे छोटा और सबसे सुहाना मौसम है!!
अजीब सौदागर है ये वक़्त भी!!
जवानी का लालच दे कर बचपन ले गया!!
Bachpan Shayari
कॉलेज के दोस्तों ने बहुत बर्थडे बम दिया है!!
उनके साथ जन्मदिन को अच्छे से एन्जॉय किया है!!
अब कोई नहीं पास जन्मदिन मनाने के लिए!!
काश कोई मुझे कॉलेज के दिन वापस लौटा दे!!
किसने कहा नहीं आती वो बचपन वाली बारिश!!
तुम भूल गए हो शायद अब नाव बनानी कागज़ की!!
बचपन का सुकून आज भी याद आता है!!
माँ के हाथों का खाना उनके ही हाथों से खाना!!
आज बी याद आता है!!
बचपन की यादे मिटाकर बड़े रास्तों पे कदम बढ़ा लिया!!
हालात ही कुछ ऐसे हुए की बच्चे से बड़ा बना दिया!!
बचपन में लगी चोट पर मां की हल्की-हल्की फूँक!!
और कहना कि बस अभी ठीक हो जाएगा!!
वाकई अब तक कोई मरहम वैसा नहीं बना!!
इसे भी पढ़ें :- Best Royal Attitude Status in Hindi