Best Romantic Quotes in Hindi

इसे भी पढ़ें – Best Women Quotes in Hindi
जैसे-जैसे रिश्ता आगे बढ़ता है!!
वैसे-वैसे बात भी होती है!!
एक समय में केवल सन्नाटा और खालीपन आया था!!
तुम बहुत दिनों से चले आ रहे हो!!
आज भी सोचता हूँ, तुम ठीक हो!!
एक दिन सारे ग़म दूर हो जाएंगे!!
इसी उम्मीद के साथ जीने के लिए!!
वो रख ले कहीं अपने पास हमें कैद करके!!
काश कि हमसे कोई ऐसा गुनाह हो जाये!!
जुगनू देर रात पानी में होते हैं, हवा से बातें करते हैं!!
मैं चाड को चुप रहने के लिए कहता हूं कि!!
तुम एक दोस्त के कमरे में हो!!
जाओ और उसे बताओ,वह बाकी लोगों से प्यार करती है!!
प्यार हमेशा के लिए रहता है!!
कभी कविता के रूप में, कभी कहानी के रूप में!!
कभी स्मृति के रूप में!!
Romantic Quotes in Hindi
जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है!!
किसी को आशिकी तो!!
किसी को शायरी नसीब होती है!!
मैं जाना चाहता था। मैंने तुम्हें जाने दिया!!
मैंने तुम्हें वापस नहीं बुलाया!!
मैं एक बात जानना चाहता हूं!!
क्या तुमने मुझसे कभी प्यार नहीं किया!!
इजहार-ए-मोहब्बत पे अजब हाल है!!
उनका,आँखें तो रज़ामंद हैं लब सोच रहे हैं!!
किसी को चोट मत पहुँचाओ!!
तुम खुश नहीं हो सकते!!
यदि तुम प्रेम नहीं कर सकते तो अभिनय मत करो!!
याद रखें कि किसी के आंसू!!
आपके जीवन में अभिशाप बन सकते हैं!!
Romantic Quotes in Hindi
तुम्हारी एक मुस्कान से सुधर गई तबियत मेरी!!
बताओ यार इश्क करते हो या इलाज करते हो!!
नीले आसमान में तारों का मेला!!
आधी रात में चाड का खेल!!
सुहानी सुबह, ओस से भीगी हुई!!
बस देखो मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ!!
ना तो पूरे मिल रहे हो ना ही खो रहे हो तुम!!
दिन-ब-दिन और भी दिलचस्प हो रहे हो तुम!!
Best Romantic Quotes in Hindi for Couples
इसे भी पढ़ें – Best Self Respect Quotes in Hindi
चाहत की कोई हद नहीं होती हैं!!
सारी उम्र भी बीत जाएँ!!
तब भी कोई मोहब्बत!!
कम नहीं होती है!!Romantic Quotes
हो क़बूल दुआ मेरी ऐसी खुदा से मिन्नत है!!
मिल जाये प्यार अगर तेरा!!
तो हर गुलिश्तां एक जन्नत है!!
जा SMS जा मेरे Sweetheart के पास!!
धीरे से जाना शोर न मचाना!!
Busy हो तो चुप रहना!!
Free हो तो आई मिस यू कहना!!
Romantic Quotes in Hindi
सीने में दिल भी था, इस बात से मैं अनजान था!!
आ जाने से तेरे एहसाह हुआ मुझे इसका!!
शायद यही खुदा का फरमान था!!
पहले इस दिल को मैं घर मानता था!!
तुम्हारे आ जाने से ये दिल!!
अब आशियाना बन गया है!!
प्यार करता हूँ कितना, ये लफ़्ज़ों में कैसे बयान करूँ!!
बस इतना कहना है की, रगों में बसे हो तुम!!
किसी उदास मौसम में मेरी आँखों पे!!
वो हाथ रख दे अपना और हस्ती हुई कह दे!!
पहचान लो तो हम तुम्हारे!!
ना पहचानो तो तुम हमारे!!
Romantic Quotes in Hindi
मुस्कान आती है चेहरे पर हमारी!!
जब उनकी यादों में सिर्फ और सिर्फ हम होते है!!
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर!!
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं!!
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की!!
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं!!
आज तुझे ये गुलाब देकर!!
कहना हैं अपने दिल की बात!!
तू ही हैं जिसके लिए ये दिल धड़कता हैं!!
क्या दोगे तुम जनम भर मेरा साथ!!
Best Romantic Quotes in Hindi for Instagram
इसे भी पढ़ें – Best Long Distance Relationship Quotes in Hindi
जानते हो मोहब्बत किसे कहते है!!
किसी को दिल से चाहना!!
उसे हार जाना!!
और फिर खामोश हो जाना!!
ये इश्क़ बनाने वाले की मैं तारीफ करता हूं!!
मौत भी हो जाती है और!!
क़ातिल भी पकड़ा नही जाता!!
कोई अपना रिस्ता पुछे तो बता देना!!
दो दिलो में एक जान बसती है हमारी!!
Romantic Quotes in Hindi
इंतजार तो बस उस दिन का है!!
जिस दिन तुम्हारे नाम के पिछे हमारा नाम लगेगा!!
कितनी खूबसूरत हो जाती है!!
दुनिया जब कोई अपना कहता है!!
के तुम बहुत याद आ रहे हो!!
हर यादों में उसी की याद रहती है!!
मेरी आँखों को उसी की तलाश रहती है!!
वो लड़ कर भी सो जाए!!
तोह उसका माथा चूम लू!!
उस से झगड़ा एक तरफ!!
और मोह्हबत एक तरफ!!
Romantic Quotes in Hindi
नींद चुराने वाले पूछते हैं!!
सोते क्यों नही!!
इतनी ही फिक्र है तो!!
फिर हमारे होते क्यों नही!!
मिलावट है तेरे इश्क में इतर और शराब की!!
कभी हम महेक जाते है
कभी हम बहेक जाते हैं!!
मेरी धड़कनों की राहों में खलल पड़ता है!!
बिना बताए वो मेरे खयालों में निकल पड़ता है!!
Best Romantic Quotes in Hindi for Facebook
इसे भी पढ़ें – Best Life Quotes in Hindi
खुदा से भी पहले तेरा नाम लिया है मैंने!!
क्या पता तुझे कितना याद किया है मैंने!!
काश सुन सके तू धड़कन मेरी!!
हर सांस को तेरे नाम से जिया है मैंने!!
सफर वही तक जहाँ तक तुम हो!!
नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो!!
वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर!!
खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो!!
यूँ नज़रें वो नीचे किए चले जा रहें हैं!!
पास आशिक़ खड़े यूँ परेशाँ हुए जा रहें हैं!!
कोई कहता है ज़ालिम अपनी नज़र तो उठा!!
हम तेरे रूख का दीदार करने को मरे जा रहें हैं!!
Romantic Quotes in Hindi
मेरे बजूद में काश तू उतर जाए!!
मैं देखूं आईना और तू नज़र आये!!
तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाए!!
और ये जिंदगी तुझे देखते हुए गुज़र जाए!!
गम ना कर ज़िंदगी बहुत बड़ी है!!
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है!!
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख!!
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है!!
मैं यूँ मिलूँ तुझसे की तेरा लिबास बन जाऊँ!!
तुझे बना कर समंदर खुद प्यास बन जाऊँ!!
आज पहलू में टूट कर बिखर जाऊँ!!
कल को शायद मुमकिन नही हो मैं तुझको पाऊँ!!
लोग पूछते हैं की तुम क्यूँ अपनी!!
मोहब्बत का इज़हार नहीं करते!!
हमने कहा जो लब्जों में बयां हो जाये!!
सिर्फ उतना हम किसी से प्यार नहीं करते!!
Romantic Quotes in Hindi
दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया!!
लोगो ने हमसे पूछा तुमको क्या हो गया!!
हम तो बस यूँ ही मुस्कुरा कर रह गये!!
अब कैसे कह हमे भी किसी से प्यार हो गया!!
गुलाब की खुशबू भी फीकी लगती है!!
कौन सी खूशबू मुझमें बसा गई हो तुम!!
जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा!!
ये कैसा ख्वाब आंखों में दिखा गई हो तुम!!
इस प्यार का अंदाज़ न जाने कैसा है!!
हम क्या बताये ये राज़ कैसा है!!
कौन कहता है आप चाँद जैसे हो!!
हम तो कहते हैं की चाँद खुद आप जैसा है!!
Best Romantic Quotes in Hindi for Boys
इसे भी पढ़ें – Best Red Rose Quotes in Hindi
जो मैं दिन को भी कहूं रात वो इकरार करे!!
मुझे हसरत है कोई यूँ भी मुझे प्यार करे!!
Life में एक बार प्यार तो करना ही चाहिए!!
सच्चा हो तो जिन्दगी बन जाती है और!!
झूठा हो तो Experience मिल जाता है!!
किसी के साथ दिल लग जाने को प्यार नहीं कहते!!
जिसके बगैर दिल न लगे उसे प्यार कहते हैं!!
Romantic Quotes in Hindi
कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखो!!
अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो!!
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे!!
ये एहसास जानना है तो दिल हार कर के देखो!!
आ बैठ मेरे सामने तुझसे कलाम करूँ!!
लफ्ज़ एक न बोलूं ज़िन्दगी तेरे नाम करूँ!!
तू चाँद मैं सितारा होता!!
आसमान में एक आशिया हमारा होता!!
लोग तुझे दूर से देखा!!
करते और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता!!
मेरे लिए सुकून का मतलब!!
आपका वो थोड़ा सा वक़्त!!
जो सिर्फ मेरे लिए होता!!
Romantic Quotes in Hindi
तुझे क्या देखा खुद को ही भूल गए हम इस कदर!!
की अपने ही घर आये तो औरों से पता पूछकर हम!!
लाखों की गिनती मुझे नहीं आती!!
पर एक दिल की बात तुमसे कहूं!!
पानी का हर कतरा अगर दुआ बन जाये तो!!
तोहफे में तुम्हें सात समन्दर दे दूँ!!
लड़ाई होने के बाद जब उनसे दुबारा बात होती है!!
तो और ज्यादा प्यार आता है न उनसे बात करने में!!
Best Romantic Quotes in Hindi for Whatsapp
मेरी मोहब्बत को इस तरह हाँ कहा उसने!!
मेरी माँ को माँ कहा उसने!!
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल!!
अभी तो पलकें झुकाई है!!
मुस्कुराना अभी बाकी है उनका!!
इश्क़ का कोई लोकतंत्र नहीं होता!!
वरना धरना दे दे के तुझे अपना बना लेते!!
Romantic Quotes in Hindi
तुम फिर उसी अदा से अंगड़ाई ले के हँस दो!!
आ जाएगा पलट कर गुज़रा हुआ ज़माना!!
मिलने को तो दुनिया में कई!!
चेहरे मिले, पर तुम सी मोहब्बत!!
हम खुद से भी न कर पाए!!
किसी ने मुझसे पूछा कैसी है अब जिंदगी!!
मैने मुस्कुरा कर जवाब दिया वो खुश है!!
लबो तक आकर भी जुबां पर न आये!!
मोहब्बत में सब्र का वो मुकाम हो तुम!!
Romantic Quotes in Hindi
लफ्जो की बनावट मुझे नहीं आती!!
मुझे तुमसे मोहब्बत है सीधी सी बात है!!
मोहब्बत करना है, फिर से करना है!!
बार बार करना है, हज़ार बार करना है!!
लेकिन सिर्फ तुमसे ही करना है!!
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर!!
क्या खबर थी की रग रग मे समां जाओगे तुम!!
Best Romantic Quotes in Hindi Caption for Instagram
भरोसा कांच की तरह होता है!!
एक बार टूट जाए तो कितना भी जोड़ लो!!
चेहरा अलग अलग ही दिखाई देगा!!
ख्वाबो की दुनिया संजोकर!!
हकीकत से कहां तक भाग पाओगे!!
इन झूठी खुशियो में असली खुशियां!!
तुम कहां तक ढूंढ पाओगे!!
पानी की बूंद जब समुन्दर में होती है!!
तब उसका कोई अस्तित्व नहीं होता!!
लेकिन जब वो बूँद पत्ते पर होती है!!
तो मोती की तरह चमकती है!!
आपको भी जीवन में ऐसा मुकाम हासिल करना है!!
जहाँ मोती की तरह चमको!!
क्योंकि भीड़ में पहचान दब जाती है!!
Romantic Quotes in Hindi
ज़िंदगी में कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है!!
बोलने के भी और चुप रहने की भी!!
कामयाबी की राहो में हार तो आएगी ही!!
पर हार को पीछे छोड़कर तुम्हारी मेहनत ही!!
तुम्हे जीत दिलाएगी!!
रिश्ते तोड़ने तो नही चाहिए!!
लेकिन जहां कदर न हो!!
वहां निभाने भी नही चाहिए!!
Romantic Quotes in Hindi
तालियां बजने लगती!!
खुद-ब-खुद मेरे ही मकान में!!
अगर समझ पाता कोई!!
मेरी बात मेरी ही जुबान में!!
अध्यापक और जिंदगी में बस इतना ही फर्क है!!
अध्यापक सबक सिखाकर इम्तिहान लेता है!!
जिंदगी इम्तिहान लेकर सबक सिखाती है!!
कभी सुनी सुनाई बात पर यकीन मत कीजिए!!
क्योंकि एक बात के तीन पहलू होते हैं!!
आपका उनका और सच का!!
जिसकी मंजिल सत्य पर टिकी होती है!!
वहां पर दुनिया की सारी साजिशे फीकी पड़ती है!!
Best Romantic Quotes in Hindi for Girls
ज़िन्दगी वो है जो हम इसे बनाते हैं!!
ये हमेशा से ऐसी ही रही है!!
ये हेमशा ऐसी ही रहेगी!!
नसीब से ज़्यादा क़ीमती दुआ होती है!!
क्योंकि जब ज़िन्दगी में सब कुछ बदल जाए तब!!
इंसान के पास दुआ ही बचती है नसीब बदलने के लिए!!
ये जीवन में आपके साल नहीं हैं!!
जो मायने रखते हैं!!
ये उन सालो में आपका जीवन है!!
जो मायने रखता है!!
Romantic Quotes in Hindi
जिंदगी से निराश मत हो ए खुदा के बंदे!!
कठिनाईया उसी के जिंदगी में आती है!!
जो उससे लड़ने का हिम्मत रखते है!!
ज़िन्दगी में अगर ज़्यादा कठिनाइयां आये तो!!
उदास मत होना!!
बस यह बात याद रखना कि!!
मुश्किल रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं!!
जिंदगी में कभी भी खुद की तुलना!!
किसी और से मत करना!!
अगर आप कर रहे हो तो!!
आप खुद का ही अपमान कर रहे हो!!
अगर आपको वक़्त का पता नहीं चल रहा है!!
तो इसका मतलब कि आपका वक़्त अच्छा चल रहा है!!
Romantic Quotes in Hindi
हर एक कहानी खत्म हो जाती है!!
जिंदगी ऐसी है जहाँ से खत्म होती है!!
वहीं से एक नई शुरुआत करती है!!
एक बात ज़िन्दगी भर याद रखिये!!
आपका ख़ुश रहना ही!!
आपका बुरा चाहने वालो के लिए सबसे बड़ी सज़ा है!!
ख्वाब वो नहीं होते जो आप सोते वक्त देखते हैं!!
ख्वाब तो वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते!!
Best Romantic Quotes in Hindi for Husband & Wife
आज यूं ही वक्त कट रहा है मेरा!!
जीवन के ऊहापोह में मन भ्रमण कर रहा है मेरा!!
जो आप बन सकते थे!!
वो बनने के लिए कभी भी बहुत देर नहीं हुई होती है!!
ऐसा कौन हैं!!
जिसके साथ आप अगले जन्म में भी!!
वही रिश्ता रखना चाहोगे जो इस जन्म में था!!
दो बातों की गिनती करना छोड़ दे!!
खुद का दुःख और दूसरों का सुख!!
जिंदगी आसान हो जाएगी!!
Romantic Quotes in Hindi
खुद से अपनी ज़िन्दगी!!
एक रिवोल्यूशन की तरह जीने का वादा करो!!
ना कि सिर्फ एक प्रोसेस ऑफ़ एवोल्यूशन की तरह!!
ज़िन्दगी ने सीखा दिया है अकेले जीना!!
पर पता नहीं क्यों दिल हर बार!!
लोगों के झांसे में आ जाता है!!
कोई याद नहीं करता!!
जब तक मैं खुद न करुँ याद!!
ऐसी हालत में कैसे कह दू!!
कि मेरे अपने बहुत हैं!!
Best Romantic Quotes in Hindi Caption for facebook
हर सूरत में दिखे तू ऐसी तो मोहब्बत नहीं मेरी!!
मेरी मोहब्बत सा खूबसूरत हर कोई हो नहीं सकता!!
मिला था जिनकी मोहब्बत का सहारा!!
वही मुकर गये दिल लेकर हमारा!!
नसमझ सी लगती है हर नादानी मेरी अब!!
अब मैं अपनी नहीं सुना करता!!
Romantic Quotes in Hindi
जब करते नहीं तुम खुद से प्यार तो!!
किस हक से लड़ोगे!!
जब करेगा कोई तुम्हारा अपमान!!
ज्यादा ख्वाहिशें नही ऐ ज़िंदगी तुझसे!!
बस़ ज़िंदगी का अगला लम्हा पिछले से बेहरतीन हो!!
फूल बनकर क्या जीना!!
मुरझा गए तो मसल दिए जाओगे!!
पत्थर बन के जियो!!
कभी तराशे गए तो भगवान कह लाओगे!!
तुम दिल मे रहो इतना ही बहुत है!!
मुलाकात की हमे इतनी भी जरूरत नही!!
Romantic Quotes in Hindi
लोग बुराई करते हैं तुम्हारी तो कोई नहीं!!
बुरा तब लगाना जब लोग आपकी बुराई पर!!
विश्वास करने लगें!!
ये सावन है साहब बच के रहिएगा!!
नज़र मिली तो मुसीबत!!
नज़र हटी तो मुसीबत!!
कैसे करे इंतजार तेरे लौट आने का!!
अभी दिल को यकीन नहीं हुआ है तेरे चले जाने का!!