21+ Best Tips Larki Se Baat Kaise Kare Online | बेस्ट टिप्स लड़की से बात कैसे करें ऑनलाइन

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस नए पोस्ट में, आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही खूबसूरत Larki Se Baat Kaise Kare Online जो आपको बहुत पसंद आएगी। आप किसी लड़की को ऑनलाइन इंप्रेस करना चाहते हैं और उसे दिखाना चाहते हैं कि आप कितने ऑसम हैं, लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा कि आखिर चैट शुरू कहाँ से करें या फिर आपको किन चीजों के बारे में बात करना चाहिए। ऐसे आप अकेले नहीं हैं! लड़कियों से बात करना आपको शायद पहले जरा परेशान करने वाला मामला महसूस हो सकता है, लेकिन असल में ये बेहद आसान होता है।

आपको हमेशा रिस्पेक्टफुल रहकर केवल दिखाना है कि ऐसा क्या है जो आपको इंट्रेस्टिंग और funny बनाता है। क्योंकि लड़की हमेशा उनको लड़कों से बात करती है जो उसे हर वक्त मुस्कुराए या उसकी इज्जत करे! हमने यहाँ पर लड़कियों से ऑनलाइन बात करते समय उससे पूछे जाने वाले सवालों के जवाब दिए हैं, ताकि अगली बार जब भी आपके सामने ऐसी कोई लड़की आए, जिससे आप बात करना चाहें, तो आप बिना घबराए उससे बात कर पाएँ।

Larki Se Baat Kaise Kare Online

यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आये है,तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को जरूर फॉलो कर लीजिए। ऐसे ही आर्टिकल हम आप लोगो के बीच लाते रहेंगे।यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे आगे और पढ़े।

लड़कियों से ऑनलाइन चैट करने से पहले सभी को जान लेनी चाहिए ये बातें!

अगर आप लड़कियों से ऑनलाइन चैट करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको एक अच्छा प्लेटफार्म ढूंढना पड़ेगा। जहां आप लड़कियों से चैट कर सकते हैं। ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म हैँ, जहां आप लड़कियों से बात कर सकते हैं। जैसे आप डेटिंग वेबसाइट पर बात कर सकते हैं या फिर सोशल मीडिया अकाउंट से बात कर सकते हैं जैसे इंस्टाग्राम फेसबुक whatsapp।

अब लव लेटर लिखने का जमाना नहीं रहा। अब तो दिल की बात चुटकी में कही जा सकती है। इसके लिए सोशल मीडिया (Facebook, Instagram, Whatsapp etc) और ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स व साइट्स (Online Dating Apps / Websites) आ चुके हैं।

मगर, किसी लड़की से ऑनलाइन (Chat With Girl) कैसे बात करनी है या किसी लड़की को ऑनलाइन कैसे प्रपोज (Online Propose A Girl) करना है। इसके लिए हमें चैट करने का तरीका आना चाहिए। इसके बाद ही हम किसी लड़की के दिल में उतर सकते हैं।
ऐसा लोग कहते हैं कि पहले के लोगों को खत में कलेजा निकालकर रखना आता था। अगर आप भी अपने क्रश का दिल ऑनलाइन जीतना चाहते हैं, तो ये कुछ कॉमन चैट टिप्स (Chating Tips) जान लेने चाहिए

पहले प्रोफाइल कर लें चेक

larki se baat kaise kare, ladki se baat karne ka tarika, ladki se romantic baat kaise kare, ladki se kaise baat kare phone par, ladki se interesting baat kaise kare, ladki se funny baat kaise kare, ladki se baat kaise karte hain, anjan ladki se kaise baat kare whatsapp par, ladki se english me baat kaise kare, first time ladki se baat kaise kare, online ladki se baat kaise kare, ladki se romantic baat kaise kare in hindi, ladki se lambi baat kaise kare, instagram par anjan ladki se kaise baat kare, ladki se phone par kaise baat kare, instagram par ladki se kaise baat karen, shadi ke liye ladki se kaise baat kare, ladki se baat kaise shuru kare, kisi anjaan ladki se baat kaise kare, kisi bhi ladki se baat kaise kare, ladki se jyada baat kaise kare, ladki se pyari baat kaise kare, लडकी से बात कैसे करे, anjan ladki se phone par kaise baat kare, first bar ladki se kaise baat kare, whatsapp chatting ladki se kaise baat kare, ladki se call pe kaise baat kare, nayi ladki se kaise baat kare, ladki se pyar wali baat kaise kare, ladki se pyar se kaise baat kare,
Larki Se Baat Kaise Kare Online

ऑनलाइन दोस्त या गर्लफ्रेंड बनने वाली अधिकतर लड़कियों से हम पहली बार मिलते हैं। ये हमारे लिए अजनबी की तरह होती हैं। सबसे पहले बात करने से पहले आप उस लड़की की प्रोफाइल को अच्छी तरह देख लें।
अगर संभव हो तो ऑनलाइन जुड़ने के कुछ दिनों तक केवल उसकी ऑनलाइन एक्टिविटी को देखें। इसके जरिए आपको उसकी पसंद और नापसंद का अंदाजा लग जाएगा।

चैट की शुरुआत कैसे करें

इसके बाद अब बारी आती है कि उस लड़की से चैट करने की। आपका पहला मैसेज बहुत ही मायने रखता है, इसलिए पहली बार में कुछ भी ‘ऐसा-वैसा’ लिखकर ना भेजें।
चैट करने से पहले आप उसके पोस्ट पर अच्छे कॉमेंट कर सकते हैं। अगर वह आपके कॉमेंट पर जवाब या कुछ रिएक्शन देती है तो ये आपके लिए अच्छा संकेत है। ऐसा माना जाता है कि लड़कियां बहुत कम लड़कों के कॉमेंट का जवाब देती हैं।

  • प्यारे ईमोजी या स्टीकर भेज सकते हैं
  • जन्मदिन, त्योहार या पर्व हो तो विश करें
  • किसी अच्छी लाइन के साथ कुछ लिखकर भेजें
  • सामान्य तौर पर केवल हाय, हैलो लिखने से बेहतर होगा कि उपरोक्त बातों के आधार पर चैट की शुरुआत करें। इस दौरान ध्यान दें कि वो किसी बात को लेकर परेशान है या ऑफलाइन है तो कुछ ना लिखें।
  • अगर वह कुछ जवाब नहीं दे रही है तो बार-बार मैसेज ना भेजें। यदि आपको ब्लॉक होने से बचना है तो ऐसा करने से बचें।

चैट के दौरान कैसे दें रिप्लाई

अगर लड़की ने आपके चैट का जवाब लिख दिया, तो ये अच्छा संकेत है। अब आपकी बात आगे बढ़ सकती है। मगर, आपको ज्यादा एक्साइटेड नहीं होना है। एकदम कूल होकर स्मार्टली तरीके से आगे की बात लिखनी है।
अगर उसने बात को आगे बढ़ाने के लिए कुछ लिखा हो तो उसका जवाब बेहतर ढंग से दें। साथ ही आप भी कुछ ऐसा लिखें कि बात आगे बढ़े। जैसे- आप बहुत अच्छी फोटोग्राफर हो, कविता-शायरी अच्छा लिखती हो! इस तरह की बातें करके चैट को डेटिंग तक बढ़ा सकते हैं।

अगर आप अचानक से तारीफ के पुल बांधने लगेंगे तो आपका फ्लर्ट करना पकड़ा जाएगा। साथ ही लड़कियां काफी घुल-मिल जाने के बाद ही पर्सनल बातें कर पाती हैं। आप कुछ दिन बात धीरे-धीरे आगे की तरफ बढ़े।

किसी लड़की से पहली बार बात कैसे करें?

  • अगर आप पहली बार किसी लड़की से बात करना चाहते हैं तो इन बातों का विशेष ध्यान रखें।
  • बात करने के लिये सही समय का ध्यान रखें
  • उसकी तारीफ से शुरुआत करें
  • लड़की के सामने अपनी अच्छी इमेज बनाएं
  • बातचीत के दौरान उसे हँसायें
  • कभी-कभी बातों को अधूरा छोड़ दें
  • आँखें मिलाएं

आप किसी लकड़ी के साथ में किस तरह से चैट स्टार्ट कर सकते हैं?

ओपन-एंडेड क्वेश्चन पूछें
एक ओपन-एंडेड क्वेश्चन [question] के लिए “हाँ” या “न” से आगे के जवाब की जरूरत होती है। इसलिए ये बातचीत को बढ़ाने का एक अच्छा तरीका होता है। ऐसे कोई भी ओपन-एंडेड क्वेश्चन, जो उसके इन्टरेस्ट को बढ़ाते हों, आपके काम आएंगे। आप चाहें तो उसके बारे में और जानने के लिए एक आइस ब्रेकर क्वेश्चन (बात शुरू करने वाले सवाल), या फिर कोई रैनडम सवाल पूछ सकते हैं। आप चाहे तो उससे फ़्लर्टी सवाल भी पूछ सकते हैं, जिसका जवाब देने का वक़्त वो आपसे इम्प्रेस होने लगे।

  • जैसे- तुम्हारे जैसी खूबसूरत लड़की इस तरह की जगह में क्या कर रही है?
  • तुम्हें वीकेंड्स पर क्या करना अच्छा लगता है?
  • तुम्हारे हिसाब से एक परफेक्ट डे कैसा होना चाहिए?
  • तुम्हें खाली समय में क्या करना पसंद है?
  • अगर तुम्हें कोई सुपर पॉवर मिले, तो वो क्या होना चाहिए?

बस हाय बोलें
कभी-कभी सिम्पलिसिटी ही बेस्ट होती है! केवल एक सिम्पल हैलो के साथ में बात शुरू किया जा सकता है. इसे वो सोचेगी कि आप उसपर बात करने के लिए किसी भी प्रकार का दबाव नहीं डाल रहे हैं।

आप अपने hii संदेश का उपयोग कुछ इस प्रकार कर सकते हैं।
हाय! तुम्हारा दिन कैसा गुजर रहा है?
हे, तुमने अभी तक क्या-क्या किया?
हाय, उम्मीद है कि तुम्हारा ये वीक अच्छा गुजर रहा होगा।
हे, व्हाट्स अप?
इसके अलावा भी ऐप कुछ अनोखे ढंग से इस्तेमाल करने की कोशिश कर सकता है।

ऑनलाइन किसी लड़की का अटेन्शन पाने के तरिके?

पहले उसके इन्टरेस्ट के बारे में पूछे कि उसे क्या पसंद है या क्या नापसंद है। लड़कियों को यह बहुत अच्छा लगता है कि कोई उसे पसंद या नापसंद के बारे में जानना चाहता है।
उसकी प्रोफ़ाइल को देखें और देखने की कोशिश करें कि वो क्या करती या उसकी हॉबी क्या हैं, फिर उन्हीं के बारे में सवाल करें।

उसे अपने बारे में बताएं!
एक चैट केवल एक तरफा नहीं आगे बढ़ सकता है। जब आप चैट करें, तब उसके इन्टरेस्ट को बढ़ाने के लिए बातों के बीच – बीच में अपने बारे में भी कुछ बातें डालने की कोशिश करें।

जैसे आपको क्या करना अच्छा लगता है। कभी भी लरकी के सामने दिखावा करो झूठ मत बोले। क्योंकि लरकिया झूठ पकर लेती है। जिसका कारण उसके सामने आपकी बुरी छवि बन जाएगी।

कैसे किसी लड़की को हँसा सकते है?

उससे कोई मज़ाकिया सवाल करें: सवाल इसलिए अच्छे होते हैं, क्योंकि इनमें जवाब की जरूरत होती है, और इससे बातचीत भी बढ़ती रहती है! आप चाहें तो उससे ये पूछकर, बातचीत के दौरान उसे हँसा भी सकते हैं।

इन्हें पूछकर देखें

  • अगर तुम एक सब्जी होती, तो तुम क्या बनना पसंद करते और क्यों?
  • तुम क्या पीना पसंद करोगी, एक कप कैचउप या मस्टर्ड?
  • क्या तुम जॉम्बी कॉस्टयूम में जाना पसंद करोगी?

उसे मीम्स या फनी पिक्चर्स भेजें
ये कभी भी पुराने नहीं होते हैं! आपको जो भी पसंद आए, उनमें ऐसे कुछ को चुनें, जिनसे उसे बहुत हँसी आए।
अगर आप थोड़ा डाइनैमिक बनना चाहते हैं, तो आप कुछ गिफ्ट भी ट्राई कर सकते हैं।

कौन से सवाल से लड़की ब्लश करती है?

किसी कॉम्प्लिमेंट को एक सवाल में बदल दें: हर किसी को उसके बारे में अच्छी बातें सुनना अच्छा लगता है और आप आपके कॉम्प्लिमेंट को भी एक सवाल में बदल सकते हैं। पूरे कन्वर्जेशन के दौरान इनमें से एक या दो चीजें ट्राई करें
तुम जानती हो, तुम कितनी अमेजिंग हो, है न?
क्या मैंने तुम्हें कभी बताया, कि मुझे तुम्हारी हँसी कितनी पसंद है?
क्या तुमने अभी तक मुझे तुम्हें नोटिस करते देखा है?
तुम मुझे दीवाना कर देती हो, तुम जानती हो न?

थोड़ी फ़्लर्टिंग ट्राय करें
आपको अपने सवालों के साथ में एकदम फ़्लर्टिंग [flirting] नहीं शुरू कर देना है, लेकिन बस जरा सी मजेदार फ़्लर्टिंग[flirting] से किसी को नुकसान नहीं होता। अगर आप आपके कन्वर्जेशन को रिश्ते में बदलना चाहते हैं, तो इनमें से किसी सवाल को पूछकर देखें
अगर मैं तुमसे डेट पर चलने का पूछूं, तो तुम क्या कहोगी?
तुम्हारी स्माइल के पीछे क्या छिपा है?
तुम कौन से एडवेंचर पर जाना चाहोगी?
तुम्हें किस तरह के लोग पसंद हैं?

किन प्लेटफॉर्म पर सबसे अच्छी तरह से गर्ल्स के साथ ऑनलाइन चैट की जा सकती है?

अगर आप किसी के साथ में रिश्ता बनाना चाहते हैं, तो एक डेटिंग एप जॉइन कर लें। आप एल प्रोफ़ाइल बना सकते हैं और बाकी के लोगों के साथ मैच कर सकते हैं, जो डेट करने में इन्टरेस्टेड हैं। कॉमन एप्स में ये नाम शामिल हैं!
टिंडर (Tinder)
हेप्पन (Happn),etc

अगर आप बोल्ड फील कर रहे हैं, तो सोशल मीडिया ट्राई करें
सोशल मीडिया पर रहने वाले ज़्यादातर लोग जरूरी नहीं है कि डेट की ही तलाश में हों, लेकिन हो सकता है कि वो इसके लिए तैयार हों। अगर आप थोड़ा ब्रेव फील कर रहे हैं, तो किसी गर्ल की DMs को स्लाइड करें और देखें कि वो आप से बात करने में इन्टरेस्टेड है या नहीं। आप सोशल मीडिया पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन्स्टाग्राम (Instagram)
ट्विटर (Twitter)
स्नेपचैट (Snapchat)
फेसबुक (Facebook)
sharechat

‘गंदी बात’ नहीं (No Dirty Talks)

ऑनलाइन लड़की के साथ चैटिंग करते वक्त रिश्ते की मर्यादा न भूलें। अभी आपने चेटिंग शुरू की है। इसको ग्रीन सिग्नल समझने की भूल न करें। जैसा कि अधिकतर लड़के कर देते हैं और आगे चलकर उनको रिजेक्शन झेलना पड़ता है। किसी भी लड़की के साथ ऑनलाइन चैट करते वक्त ‘गंदी बात’ नहीं करें। डर्टी टॉक करने वाले लड़कों को लड़कियां पसंद नहीं करती हैं। हां, आगे चलकर रिश्ता मजबूत होने पर ऐसा कर सकते हैं, यदि पार्टनर को पसंद हो तो। मगर एक हद तक ही इन बातों को करें। क्योंकि अभद्रता से बात करने की इजाजत कभी भी नहीं होती है।

मैं किसी लड़की को चैट पर कैसे प्रभावित कर सकता हूं?

बस आप स्वयं बनें – यदि आप कोई अभिनय करने का प्रयास कर रहे हैं तो वह शायद यह बताने में सक्षम होगी। हालाँकि घबराहट होना सामान्य बात है, लेकिन जब आप उससे बात करें तो majedar baat करने की कोशिश करें। उनकी तारीफ़ करें। यदि आप वास्तव में उसे प्रभावित करना चाहते हैं, तो उसकी तारीफ करें जिससे पता चले कि आप उस पर ध्यान देते हैं or use jo pasand na ho uske bare me kabhi bhi baat na kare.

सलाह
ऐसे सबजेक्ट्स का यूज करें, जिनसे लड़की को अनकम्फ़र्टेबल न फील हो!

इसे भी पढ़ें :- True Love Husband Wife Shayari

Best Impress Shayari for Girl

Note :-

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की, आपको हमारे  Larki Se Baat Kaise Kare Online, वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा। क्या आपने किसी ऑनलाइन चैट करके लड़की को दोस्त या गर्लफ्रेंड बनाया है? यदि हां, तो आप अपने कुछ खास टिप्स हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। यदि आपको  Larki Se Baat Kaise Kare Online वाला पोस्ट पसंद आया है, or अगर आप हमें कुछ सुझाव देना चाहते है तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं। साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे।

4.4/5 - (8 votes)

Leave a Comment