225+ Best Shayari in Hindi 2 lines | हिंदी में सर्वश्रेष्ठ शायरी

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस नए पोस्ट में, आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही खूबसूरत Best Shayari in Hindi 2023, जो आपको बहुत पसंद आएगी। शायरी हमारे भारतीय उपमहाद्वीप में कविता का ही एक प्रचलित रूप है, शायरी में मुख्य रूप से हिंदी, उर्दू, संस्कृत, फारसी आदि भाषाओं का मिश्रित प्रयोग होता है

हमारे भारतीय संस्कृत में अक्सर ऐसा होता है कि अगर कोई शेर ज्यादा लोकप्रिय हो जाए, तो वह हमारी संस्कृति में एक सूत्र वाक्य के जैसे सम्मिलित हो जाता है! उदाहरण के लिए- खुदी को कर बुलंद इतना, और भी गम है जमाने में, इब्तिदा ए इश्क है रोता है क्या, जैसी कई शायरी हैं जिनकी एक लाइन बोलने पर दूसरी लाइन खुद ब खुद सबकी जुबान पर आ जाती है!

साथ ही आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा साथ ही अगर आप लोग किसी तरह का सुझाव देना चाहते हैं तो दे सकते हैं!

यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आये है,तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को जरूर फॉलो कर लीजिए। ऐसे ही आर्टिकल हम आप लोगो के बीच लाते रहेंगे।यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे आगे और पढ़े।

best shayari in hindi

किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है!!
एक अजनबी सा चेहरा भी यार हो जाता है!!
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत हमेशा!!
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है!!

सफर वही तक जहाँ तक तुम हो!!
नजर वही तक जहाँ तक तुम हो!!
वैसे तो हजारों फूल खिलते हैं गुलशन में!!
मगर खुसबू वहीं तक जहाँ तक तुम हो!!

दिल की दहलीज पर यादों के दिए रखें हैं!!
आज तक हम ने ये दरवाजे खुले रखे हैं!!

हमारा Style और Attitude ही कुछ अलग है!!
बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे!!

दिल को अपने अरमान मिल जाए!!
इस जिस्म को अपनी जान मिल जाए!!
आप जो मिल जाएँ मुझ को तो!!
इश्क़ को अपनी दास्तान मिल जाए!!

जिंदगी में वक्त सभी को आजमाता है!!
जो टूट जाता है वह बिखर जाता है!!
जो संभल जाता है वह निखर जाता है!!

यूँ तो शिकायते आप से सैंकड़ों हैं मगर!!
आप की एक मुस्कान ही काफी है मनाने के लिये!!

एक तेरी ख्वाहिश है बस!!
कायनात किसने मांगी है!!

जब दुनिया कहती है कि!!
अब कुछ नहीं हो सकता!!
वहीं सही समय होता हैं!!
कुछ कर दिखाने का!!

फूल इसलिये अच्छे कि खुश्बू का पैगाम देते हैं!!
कांटे इसलिये अच्छे कि दामन थाम लेते हैं!!

इसे भी पढ़ें :- Killer Attitude Shayari in Hindi 2 line

How to Make Money Online Free 2023

best shayari in hindi for friendship

best shayari in hindi,
best shayari in hindi for friendship,
best shayari in hindi 2 lines,
best shayari in hindi romantic,
best shayari in hindi images,
best couple shayari in hindi,
best propose shayari in hindi,
best shayari in hindi on dosti,
best shayari comments in hindi,
best shayari ever in hindi,
best love shayari in hindi for girlfriend,
बेस्ट शायरी इन हिंदी,
best motivational shayari in hindi download,
best shayari books in hindi pdf,
best shayari quotes in hindi,
best tareef shayari in hindi,
best husband shayari in hindi,
best mohabbat shayari in hindi,
new best shayari in hindi,
best wishes shayari in hindi,
best shayari in hindi inspirational,
best person shayari in hindi,
best friend shayari in hindi attitude,
best shayari for crush in hindi,
new year best shayari in hindi,
best roasting shayari in hindi,
best urdu shayari on success in hindi,
best shayari in hindi friend,
best friend shayari in hindi english,
best friend shayari in hindi,
best love shayari in hindi,
shayari for best friend girl in hindi,
best hindi shayari on life,
best shayari in hindi attitude,
best attitude shayari in hindi,
best motivational shayari in hindi,
best friend shayari in hindi 2 line,
best shayari in hindi 2 lines,
Best Shayari in Hindi

दोस्त इसलिये अच्छे कि वो मुझ पर जान देते हैं!!
और दुश्मनों को मैं कैसे खराब कह दूं!!
वो ही तो हैं जो महफिल में मेरा नाम लेते हैं!!

वो खुश है बिछड़ कर मुझसे!!
ऐ दुनिया बेवफ़ा न कह उसको!!

उस गुलाब को क्या गुलाब दूँ!!
जो खुद ही एक गुलाब है!!

मशहूर होने का शौक नहीं मेरा!!
कुछ शब्द लिखे हैं!!
जो लोगो को पसंद आ जाते हैं!!

इश्क़ ने हमे बेनाम कर दिया!!
हर खुशी से हमे अंजान कर दिया!!
हमने तो कभी नही चाहा के हमे भी मोहब्बत हो!!
लेकिन आप की एक नज़र ने हमे नीलाम कर दिया!!

Best Shayari in Hindi

कभी-कभी थक जाइये जब जीवन की भागदौड़ से!!
तो खुद के लिए भी कुछ वक्त निकाल लीजिये!!

अपने मेहमान को पलकों पे बिठा लेती है!!
गरीबी जानती है घर में बिछौने कम हैं!!

फ़िज़ा में ज़हर भरा है जरा संभल कर चलो!!
मुखालिफ आज हवा है जरा संभल कर चलो!!
कोई देखे न देखे बुराइयां अपनी!!
खुदा तो देख रहा है जरा संभल कर चलो!!

जरा करीब आओ ना!!
ये नकाब हटाओ ना!!
जहाँ मैं रहता हूँ जानी!!
वो अपना दिल दिखाओ ना!!

दिल में तेरी चाहत है!!
लबों पे तेरा नाम है!!
तू मोहब्बत कर या ना कर!!
मेरी जिंदगी तेरे नाम है!!

best shayari in hindi 2 lines

यह मोहब्बतें भी बस यूं ही बदनाम है!!
लोग छुप छुप कर मोहब्बत करते हैं!!
और शादी खुलेआम करते हैं!!

मंज़िलें बड़ी ही जिद्दी होती है!!
और ये उन्हें ही मिलती है!!
जो इसे पाने की जिद कर लेते है!!

होश वालों को खबर क्या बे-खुदी क्या चीज है!!
इश्क कीजिए फिर समझिए जिंदगी क्या चीज है!!

खुशियो से नाराज़ है मेरी ज़िंदगी!!
प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िंदगी!!
हंस लेता हू लोगो को दिखाने के लिए!!
वरना दर्द की किताब है मेरी ज़िंदगी!!

अपनी कलम से लिखूं वो लफ़्ज़ हो तुम!!
अपने दिमाग से सोच लूँ वो ख्याल हो तुम!!
अपनी दुआओ में मांग लूँ वो मन्नत हो तुम!!
और जिसे हम अपने दिल में रखते हैं!!
वो चाहत हो तुम!!

Best Shayari in Hindi

आवारगी मेँ हद से गुज़र जाना चाहिये!!
लेकिन कभी-कभार तो घर जाना चाहिये!!

कितना प्यार है इस दिल में!!
कह नहीं पाते पर ये सच है जान!!
तेरे बिन अब हम रह नहीं पाते!!

लोगों की सोच पर मै कुछ यूँ तमाचा जड़ देता हूँ!!
व नफरत करते हैं जिससे!!
मैं उसी से इश्क कर लेता हूँ!!

किसी को समझना और ना समझना!!
यह अलग बात है लेकिन!!
किसी को सिर्फ गलत ही समझना!!
यह बुरी बात है!!

तुझ पर एतवार करना हैं दिल जान से प्यार करना हैं!!
मेरी ख्वाइश ज्यादा नही बस इतनी हैं!!
तुझे हर लम्हे में अपना बना कर रखना हैं!!

best shayari in hindi romantic

मैं तुम्हारे लिए क्या हूँ मुझे पता नहीं!!
लेकिन मेरे लिए कमाल हो तुम!!
रातों की तन्हाईयो में भी जिसे सोच कर मुस्कुरा दूँ!!
वो खूबसूरत ख्याल हो तुम!!

दिल की ख्वाइश को नाम क्या दू!!
प्यार का उसे पैगाम क्या दू!!
इस दिल मे दर्द नही उसकी यादे है!!
अब यादे ही दर्द दे तो उसे इल्ज़ाम क्या दू!!

जिंदगी में कुछ फैसले बहुत सख्त होते है!!
और यही फैसले जिंदगी का रुख बदल देते है!!

इश्क में तेरा यकीन बन जाऊं!!
दर्द में तेरा सुकूं!!
तुम रखो कदम जहाँ!!
खुदा करे मैं वो जमीं बन जाऊं!!

तेरे लिए अपनी जिंदगी बेच दूँ!!
तू जो कहे तो चाँद को जमीन पे ले आऊं!!
तेरी खातिर तो में अपनी सांसे भी लेना छोड़ दूँ!!

Best Shayari in Hindi

हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो!!
हम कभी उनके नहीं होते!!
जो हर किसी के हो गए!!

उसने कहा तुम क्यों नहीं अपने मोहब्बत का इजहार करते!!
मैंने कहा जो सिर्फ लब्जो में वयां हो जाये!!
बस उतना ही तुम्हे प्यार नहीं करते!!

दिल नहीं भूल सकता तुम्हे!!
धड़कनो की जरुरत हो तुम!!
तुम्हीसे है मेरी दुनिया हँसी!!
मेरी मोहब्बत, मेरी जिंदगी हो तुम!!

गहरी थी रात लेकिन हम खोए नही!!
दर्द बहूत था दिल में लेकिन हम रोए नही!!
कोई नही हमारा जो पूछे हमसे!!
जग रहे हो किसी के लिए!!
या किसी के लिए सोए ही नही!!

हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो!!
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो!!

best couple shayari in hindi

यह जिंदगी भी सबसे ज्यादा जलील!!
अपनों के बीच ही करती है!!

हर कदम हर पल हम आपके साथ है!!
भले ही आपसे दूर सही, लेकिन आपके पास हैं!!
जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हों!!
लेकिन हमे आपकी कमी का हर पल एहसास हैं!!

खामोशी से पेहचान बनाते रहो!!
वक्त खुद बताएगा तुम्हारा नाम!!
ये ज़िन्दगी हसीं है इस से प्यार करो!!
अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो!!

वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है!!
आपको रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो!!

दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में!!
लोग दिल में भी दिमाग लिए फिरते हैं!!

Best Shayari in Hindi

दिल का दर्द आँखों से बायन होता है!!
ज़रूरी नही के हर ज़ख़्म का निशान होता है!!

इश्क है या कुछ और ये तो मुझे पता नहीं!!
मगर मेरे दिल को जो सुकुन तेरे होने से है!!
वो किसी और से नहीं!!

बहुत दर्द हैं ऐ जान-ए-अदा तेरी मोहब्बत में!!
कैसे कह दूँ कि तुझे वफ़ा निभानी नहीं आती!!

सख्त हाथों से भी छुट जाती है उँगलियाँ!!
रिश्ते ताकत से नहीं मोहब्बत से थामें जाते है!!

जिंदगी की सच्चाई समझते हुए भी!!
हम खुद ही खुद को धोखा दिए जाते हैं!!

best propose shayari in hindi

सफलता की रेस में बने रहने के लिए!!
हमेशा कुछ नया सीखने की!!
कोशिश करते रहिए!!

फरियाद कर रही है यह तरसी हुई निगाह!!
देखे हुए किसी को ज़माना गुजर गया!!

❤️💝💞मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए तेरी अदा के सामने!!
मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने💞💖!!

तुम रहो आँखों के सामने तो गीत कोई अधूरा रहता नही!!
जज़्बात बहते रहते हैं और तुम खुद ग़ज़ल बन जाती हो!!
लोग कहते है की मोहब्बत मे सिर्फ़ दर्द ही मिल पाता है!!
सच तो है की तुम मेरे हर दर्द की दावा बन जाती हो!!

इश्क मोहब्बत दीवानगी, ये बस लफ्ज थे!!
जब तुम मिले तब इन लफ्जों को मायने मिले!!
राह तकते हुए जब थक गई मेरी आँखें!!
फिर तुझे ढूढ़ने मेरी आँख के आँसू निकले!!

Best Shayari in Hindi

बुराई करने वाले को सम्मान दें!!
लाचार को ही दान दें!!
बहुत सुकून मिलेगा!!
चल किसी रोते को इक मुस्कान दें!!

ये मोहब्बत है जनाब!!
कितनी भी तकलीफ दे!!
मगर सुकून भी उसी की बाहों में मिलता है!!

इस जिंदगी का भी अजीब सा फलसफा है!!
खुश रहने के लिए हमें हर वक्त!!
कितनी परेशानियों से गुजरना पड़ता है!!

ये सच है कि हम मोहब्बत से डरते हैं!!
क्यूँकि ये प्यार दिल को बहुत तड़पाता है!!

आँख में आँसू तो हम छुपा सकते हैं!!
दर्द-ए-दिल दुनिया को पता चल जाता है!!

best love shayari in hindi

कुछ वक़्त खुद को भी दो!!
वरना ये दुनिया पूरी उम्र छीन लेगी!!

कच्चे धागे सा इक झटके मे टूट जाए!!
ऐसा दिल मुझे मिला है!!
उस पर हर गहरा दर्द भी मुझे अपनो से मिला है!!
जब-जब बनाना चाहा है किसी को अपना!!
तोहफे मे बक्शी गयी मुझे बस जुदाई और रुसवाई है!!
क्या हुआ जो आज फिर संग मेरे तन्हाई है!!

चाहत हुई किसी से तो फिर बेइन्तेहाँ हुई!!
चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए!!
हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे!!
माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गये 😘💕🥰💖😍!!

वो तारों की तरह रात भर चमकते रहे!!
हम चाँद से तन्हा सफ़र करते रहे!!

वो तो बीते वक़्त थे उन्हें आना न था!!
हम यूँ ही सारी रात करवट बदलते रहे!!

Best Shayari in Hindi

जो हो एक बार, वो हर बार हो!!
ऐसा नहीं होता हमेशा एक ही से प्यार हो!!
ऐसा नहीं होता, हर एक कश्ती का अपना तजुर्बा होता है!!
दरिया में, सफर में रोज़ ही मंझधार हो!!
ऐसा नहीं होता!!

ग़म में रोये, आँसू पिए, रातों को तड़पे!!
जुनून-ए-मोहब्बत से मिला सबकुछ सिवा तेरे!!

दिल का हाल बताना नही आता हमे!!
ऐसे किसी को तड़पाना नही आता!!
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज को!!
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता!!

कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं!!
तूझे इस कदर चाहूँ कि अपनी जात भूल जाऊं!!

कभी उठ के तेरे पास से जो मैं चल दूँ!!
जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं!!

shayari for best friend girl in hindi

❤️💞💖ऐ मेरे जानेमन तुम बस हाथ थामे रखना!!
साथ निभाने की जिम्मेदारी हमारी है❤️💝💞!!

आज के वक्त में लोग सादगी और मासूमियत को!!
बेवकूफी और नासमझी समझते हैं!!

अब ना मैं हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे​!!
फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे​!!

ज़िन्दगी है तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे​!!
अब भी बाकी हैं कई दोस्त पुराने मेरे!!

घमंड के लिए नहीं बल्कि आत्मसम्मान के लिए!!
कभी-कभी ज़िंदगी में कुछ लोगों का साथ छोड़ना पड़ता है!!

Best Shayari in Hindi

मुझे ये डर है तेरी आरजू न मिट जाये!!
बहुत दिनों से तबियत मेरी उदास नहीं!!

किस्मत यह मेरा इम्तेहान ले रही है!!
तड़प कर यह मुझे दर्द दे रही है!!
दिल से कभी भी मैंने उसे दूर नहीं किया!!
फिर क्यों बेवफाई का वह इलज़ाम दे रही है!!

यूँ तो एक ठिकाना मेरा भी है, ए सनम!!
पर तेरे बिना मैं गुमशुदा सा महसूस करता हूँ!!

बन कर अजनबी मिले थे जिन्दगी के सफर में!!
इन यादों के लम्हों को मिटायेंगे नहीं!!
अगर याद रखना फितरत है आपकी!!
तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं!!

रोज़ तारों को नुमाइश में ख़लल पड़ता है!!
चाँद पागल है अँधेरे में निकल पड़ता है!!
रोज़ पत्थर की हिमायत में ग़ज़ल लिखते हैं!!
रोज़ शीशों से कोई काम निकल पड़ता है!!

best hindi shayari on life

गम में क्या रखा है मज़े से सर उठा के जियो!!
उदासी क्या चीज है बस मुस्कुरा के जियो!!
अपने लिए ना सही अपनों के लिए जियो!!

जिंदगी का सही मायना!!
वही बता सकता है!!
जिसने जिंदगी को हर पल जिया हो!!
ना कि जिंदगी में वक्त गुजारा हो!!

नौकरी ना मिलने का अर्थ है कि!!
ज़िंदगी ने आपको मालिक!!
बनने का मौका दिया है!!

फलसफा समझो न असरारे सियासत समझो!!
जिन्दगी सिर्फ हकीक़त है हकीक़त समझो!!
जाने किस दिन हो हवायें भी नीलाम यहाँ!!
आज तो साँस भी लेते हो ग़नीमत समझो!!

वक़्त नूर को बेनूर कर देता है!!
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है!!
कौन चाहता है अपनों से दूर रहना!!
पर वक़्त सबको मजबूर कर देता है!!

Best Shayari in Hindi

वक़्त नूर को बेनूर कर देता है!!
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है!!

कौन चाहता है अपनों से दूर रहना!!
पर वक़्त सबको मजबूर कर देता है!!

नजरे मिले तो प्यार हो जाता है!!
पलके उठे तो इजहार हो जाता है!!
ना जाने क्या कशिश है चाहत मैं की!!
कोई अंजान भी हमारी जिन्दगी का हकदार हो जाता है💞!!

तेरे लफ्जों के घाव पर!!
मैं कौन सा मरहम लगाऊं!!
इसका तो कोई अस्पताल भी नहीं!!

ये याद है तुम्हारी या यादों में तुम हो!!
ये ख्वाब हैं तुम्हारे या ख्वाबों में तुम हो!!
हम नही जानते हमें बस इतना बता दो!!
हम जान हैं तुम्हारी या हमारी जान तुम हो!!

best attitude shayari in hindi

कभी अपनी जिंदगी से नाराज मत होना!!
हो सकता जो जिंदगी आप जी रहे हो!!
वह जिंदगी किसी का सपना हो!!

उजालों की परियाँ नहाने लगीं!!
नदी गुनगुनाई ख़यालात की!!

घुटन सी होने लगी उसके पास जाते हुए!!
मैं ख़ुद से रूठ गया हूं उसे मनाते हुए!!

जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं!!
मै खुद को नही देखता औरो की नजर से!!

हम तुमसे इसलिए मोहब्बत करते हैं!!
की हमारा तो कोई नहीं!!
कम से कम तुम्हारा तो कोई हो!!

Best Shayari in Hindi

फ़ासले मिटा कर आपस मैं प्यार रखना!!
दोस्ती का ये रिश्ता हमेशा बरकरार रखना!!
बिछड़ जाए कभी आपसे हम!!
आँखों मैं हमेशा हमारा इंतज़ार रखना!!

नज़र में ज़ख़्म-ए-तबस्सुम छुपा छुपा के मिला!!
खफा तो था वो मगर मुझ से मुस्कुरा के मिला!!

हमारी समस्याओं का हल!!
सिर्फ़ हमारे ही पास होता है!!
दूसरों के पास तो हमारी समस्याओं!!

ना मैं तुम्हारी आदत!!
ना मैं तुम्हारी जरुरत होना चाहूं!!
बस जिंदगी की भाग दौड़ में!!
कभी जो याद आऊं!!
मुस्कुराहट की तेरी वजह होना चाहूं!!

तेरे ख्वाबो को आँखो मे सजा रखा है!!
जिंदगी को यूँ ही रंगीन बना रखा है!!
बड़ी बेदर्द हैं दुनिया की निगाहें यारा!!
उससे बचाकर एक आशियाना रखा है!!

Best Shayari in Hindi

कभी-कभी मंजिलें ना दिखाई दे!!
तो जिंदगी जिन रास्तों पर चलाती है!!
उन पर चलते चलो!!

माना की हम लड़ते बहुत हैं!!
मगर प्यार भी करते बहत है!!
हमारे गुस्से से नाराज न हो जाना!!
क्यूंकि गुस्सा उपर से और!!
प्यार दिल से करते बहुत हैं!!

जिन के आंगन में अमीरी का शजर लगता है!!
उन का हर एब भी जमानें को हुनर लगता है!!

इंतजार उसका जिसके आने की कोई आस हो!!
खुश्बू भी उस फूल की जो मेरे पास हो!!
मंज़िल ना मिल सकी हमे तो कोई बात नही!!
गम भी उसी शख्स का होता है!!
जिसे प्यार का एहसास हो!!

तुमसे मिलकर ये जाना मैंने!!
खुदा की दुनिया बहुत खूबसूरत है!!

Best Shayari in Hindi!!!

इसे भी पढ़ें :- Happy Ganesh Chaturthi Status in Hindi

 Best Attitude Status And Quotes For Girls

Note :-

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की, आपको हमारे Best Shayari in Hindi 2023, वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा। यदि आपको Best Shayari in Hindi 2023 वाला पोस्ट पसंद आया है, or अगर आप हमें कुछ सुझाव देना चाहते है तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं। साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे।

Rate this post

Leave a Comment