Hello friends, we have return with our new article Life Shayari in Hindi with Images DP . In this article you will get latest status & quotes about LIFE SHAYARI for express your feelings. This will helps you to Unlocking the Power of Life Shayari. It Explore the Beauty and Wisdom of Hindi Poetry.
From the ghazals of Mirza Ghalib to the verses of Rahat Indori and many famous writers, life shayari has been an integral part of Indian culture for centuries. It has a unique ability to resonate with people from all walks of life, removing gaps. Its power lies in its ability to evoke emotions and provoke contemplation. This will also helps in guidance during life’s most challenging moments. This article delves into the world of life shayari, exploring its rich history. Its impact on society, and how it continues to inspire generations.
By understanding the profound beauty and wisdom embedded within these lyrical verses, we can unlock the transformative power of life shayari and appreciate the intricate nuances of the human experience. We hope you all guys like this article ,so read this & also share with your friends on your social media.
Table of Contents
यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आये है,तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को जरूर फॉलो कर लीजिए।ऐसे ही आर्टिकल हम आप लोगो के बीच लाते रहेंगे।यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे आगे और पढ़े।
life shayari in hindi

ज़िंदगी बेहतर बनाने में!!
ज़िंदगी को ही वक्त नहीं दे रहे है!!
कल की परेशानी के चलते!!
आज को जी नहीं पा रहे है!!
देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से!!
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से!!

ज़िंदगी की किताब में इतनी ग़लतियाँ ना करो!!
की पेंसिल से पहले रबड़ खत्म हो जाए!!
और तौबा करने से पहले ज़िंदगी खत्म हो जाए!!
जिंदगी की राहों में!!
जब कोई मोड़ आता है!!
दिल के अंदर एक अजीब सी बेचैनी छा जाती है!!

इस जिन्दगी को जीने की आरजू!!
बिन तेरे है अधूरी!!
तेरा साथ जो मिल जाए!!
मेरी जिन्दगी हो जाए पूरी!!
जिंदगी इतना भी मत सीखा!!
अब थोड़ा साथ भी दे दे!!

मिल जाए आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है!!
जिद तो उसकी है!!
जो मुकद्दर में ही नहीं है!!
किसी की मजबूरी का!!
मजाक ना बनाओ यारों!!
ज़िन्दगी कभी मौका देती है!!
तो कभी धोखा भी देती है!!

हमारी जिंदगी में सच्चा हमसफर वो है!!
जो दूसरों की खुशी के लिए!!
अपनी खुशी छोड़ देता है
ज़िंदगी में सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों का है!!
ना तो किसी को गम चाहिए!!
और ना ही किसी को कम चाहिए!!
इसे भी पढ़ें :- Best Zindagi Shayari Sad in Hindi
life shayari

किश्तों में कटी ज़िन्दगी कुछ इस कदर जनाब!!
पता भी न चला कभी कि जी रहे हैं हम!!
ज़िंदगी में कुछ खत्म होना जरूरी होता है!!
कुछ नया शुरू करने के लिए!!
जिंदगी मे कोई खास है!!
तन्हाई के सिवा कुछ ना पास है!!
पा तो लेंगे जिंदगी की हर खुशी!!
पर हर खुशी मे तेरी कमी का एहसास है!!
यार इस दुनिया में कुछ लोग मोमबत्ती के तरह होते हैं!!
जो दूसरों के जिंदगी में रोशनी फैलाने के लिए!!
खुद को ही जला लेते है!!
लोगों ने तो जिंदगी भर तड़पाया है मुझे!!
पर तुमसे ये उम्मीद नहीं थी हमें!!
Life Shayari in Hindi
ज़िन्दगी को ज़िन्दगी ब्नाने के लिए!!
हर रोज ज़िन्दगी की जंग से लड़ना पड़ता है!!
सब दुःख दूर होने के बाद!!
मन प्रसन्न होगा ये भ्रम है!!
मन प्रसन्न रखो सब दुःख दूर हो जायेंगे!!
ये हकीकत है!!
यूँ तो मोहब्बत की सारी हकीक़त से वाकिफ है हम!!
पर उसे देखा तो सोचा!!
चलो ज़िन्दगी बर्बाद कर ही लेते है!!
कुछ दिन से जिंदगी मुझे पहचानती ही नहीं!!
यूं देखती है जैसे मुझे जानती ही नहीं!!
ज़िन्दगी की राहों में चलते चलते!!
कभी खुद को ही भूल जाते हैं!!
कोई भी तो नहीं होता साथ मेरा!!
फिर तन्हाई के साथ रात गुजर जाता है!!
life line shayari

ले दे के अपने पास फ़क़त इक नज़र तो है!!
क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नज़र से हम!!
जिंदगी के सफर में उतार चढाव तो आते रहते है!!
हमे इससे कभी घबराना नहीं है!!
ज़िन्दगी की अपनी एक अदा होती है!!
आज मूरते-वफ़ा तो कल बेवफ़ा होती है!!
मायने ज़िन्दगी के बदल गये अब तो!!
कई अपने मेरे बदल गये अब तो!!
करते थे बात आँधियों में साथ देने की!!
हवा चली और सब मुकर गये अब तो!!
एक पहचान हज़ारों मित्र बना देती है!!
एक मुस्कराहट हज़ारों दुःख भुला देती है!!
ज़िन्दगी के सफर में जरा संभल कर चलना लोगों!!
एक ज़रा सी चूक हज़ारों ख़्वाब जला कर राख बना देती है!!
Life Shayari in Hindi
कितनी सच्चाई से मुझ से ज़िंदगी ने कह दिया!!
तू नहीं मेरा तो कोई दूसरा हो जाएगा!!
तुम्हे हक है अपनी जिन्दगी जैसे चाहे जीयो तुम!!
ज़रा एक पल के लिये सोचना मेरी ज़िन्दगी हो तुम!!
मेरी जिंदगी का वो एक हिस्सा था वो!!
अब एक किस्सा बन के रह गया है!!
ये जिंदगी है या फिर एक ख्वाब है!!
जो अधूरी सी लगती है!!
कुछ लोग आते है और चले जाते हैं!!
उनकी यादें दिल में तस्वीरें बन जाती हैं!!
मायने ज़िन्दगी के बदल गये अब तो!!
कई अपने मेरे बदल गये अब तो!!
करते थे बात आँधियों में साथ देने की!!
हवा चली और सब मुकर गये अब तो!!
life death shayari

कभी हारने का इरादा हो!!
तो उन लोगों को याद कर लेना!!
जिन्होंने कहा था तुमसे नहीं होगा!!
तसल्लियाँ मिलीं बहोत कोई साथ न मिला!!
यूँ ही तन्हा कट गयी ये ज़िन्दगी मेरी!!
बदनाम तो बहुत हूँ मैं इस ज़माने में!!
तू बता तेरे सुनने में कौन सा किस्सा आया हैं!!
जिंदगी तुझसे बस इतनी सी गुजारिश है!!
की मुझे कोई ऐसा ख्वाब दिखा!!
जो अपनो को जोड़ता हो!!
मैं कतरा कतरा टूट कर बिखर रहा हूं!!
तुम्हे नही चाहिए इसलिए मैं!!
अपनी जिंदगी मौत के नाम कर रहा हूं!!
Life Shayari in Hindi
इश्क और नशे हिसाब से करना!!
वरना रातें खराब होंगी!!
तेरे यादों से दिल भर गया है!!
पर तुम्हारी कमी हमें!!
आज भी महसूस होते रहते हैं!!
अपनी ज़िंदगी में भी लिखे हैं कुछ ऐसे किस्से!!
किसी ने अपना बना कर वक़्त गुज़ार लिया!!
किसी ने वक़्त गुज़ारने के लिए अपना बना लिया!!
हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी!!
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी!!
ज़िंदगी में हार न मानना ही!!
जीत की पहली निशानी है!!
2 line shayari on life

मौत ही इंसान की दुश्मन नहीं!!
ज़िंदगी भी जान लेकर जाएगी!!
हर समझौते में समझदार ही क्यों झुकता है!!
कोई झांक के देखे एक बार कि!!
वो अंदर से कितना टूटता है!!
मशहूर होना पर मगरुर ना होना ज़िन्दगी में!!
कामयाबी से नशे मे चूर ना होना ज़िन्दगी मे!!
मिल जाए सारी कायनात आपको अगर!!
इसके लिए अपनो से कभी दूर मत होना ज़िन्दगी में!!
इतनी मोहब्बत इतना जुनून!!
ए इश्क इतनी ये बेबसी है!!
दिल टूटने से पता चलता है!!
कि कितनी बेदर्द ये जिंदगी है!!
घड़ी⏰ की टिक टिक को मामूली न समझो!!
बस यूँ समझ लीजिये ज़िन्दगी के पेड़ पर कुल्हाड़ी के वार है!!
Life Shayari in Hindi
कुछ बातो का जवाब सिर्फ़ ख़ामोशी होती है!!
यकीन मानो ये बहुत खूबसूरत जवाब होता है!!
सारे खेल तो जिंदगी खेलती है!!
जिंदगी के इस जाल में!!
हम केवल अपना किरदार निभा रहे हैं!!
हर किसी के जिंदगी में!!
आइनो का बड़ा किरदार होता है!!
टूट जाते है पर सच्चाई नही बदलते!!
अनजान राहों पर चल रहा था!!
ज़िंदगी से मुलाकात हो गई!!
ज़िन्दगी में अपने दिल को साफ़ करो!!
और जो तुमसे खफा है उसे दिल से माफ़ करो!!
life depression shayari

शुक्रिया ज़िन्दगी जीने का हुनर बता दिया!!
कागज़ के चंद टुकड़ों ने सच बता दिया!!
यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है!!
जिसमें न तो आज और न ही कल है!!
जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह!!
जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है!!
अपने वजूद पर इतना न इतरा ऐ ज़िन्दगी!!
वो तो मौत है जो तुझे मोहलत दिए जा रही है!!
बड़े अजीब दुनिया के मेले हैं!!
दिखती तो भीड़ है पर चलते सब अकेले हैं!!
धूप मे निकलो घटाओ में नहाकर!!
देखो जिंदगी कितनी हसीन है!!
किताबो को हटाकर देखो!!
Life Shayari in Hindi
ये मत पूछना जिंदगी ख़ुशी कब देती है!!
क्योंकि शिकायते तो उन्हें भी हैं!!
जिन्हे जिंदगी सब कुछ देती है!!
अजीब सिलसिला है ये जिंदगी का!!
कोई भरोसे के लिए रोया!!
कोई भरोसा करके रोया!!
तेरी खामोशी अगर तेरी मजबूरी है!!
तो रहने दे इश्क कौन सा जरुरी है!!
आजकल लोग अपने आप से ज्यादा मोबाइल सम्भाल के रखते है!!
क्योंकि रिश्ते सारे अब इसी में कैद हो के रहने लगे है!!
एक अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी!!
जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं!!
हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं!!
life shayari status
आँखों को अश्क का पता न चलता!!
दिल को दर्द का एहसास न होता!!
कितना हसीन होता जिंदगी का सफ़र!!
अगर मिलकर कभी बिछड़ना न होता!!
वो हर बार अगर चेहरा बदल कर न आया होता!!
धोखा मैंने उस शख्स से यूँ न खाया होता!!
रहता अगर याद कर मुझे लौट के आती नहीं!!
ज़िन्दगी फिर मैंने तुझे यूं न गंवाया होता!!
जिन्दगी की राहों में मुस्कराते रहो हमेशा!!
उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं हमसफ़र नहीं!!
बदल जाती है ज़िन्दगी की सच्चाई ऊस वक़्त!!
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नहीं होता!!
फुर्सत मिले जब भी तो रंजिशे भुला देना!!
कौन जाने साँसों की मोहलतें कहाँ तक हैं!!
Life Shayari in Hindi
घर की जिम्मेदारी निभाना जरूरी है!!
इसीलिए जनाब 15 की उम्र में ही!!
नौकरी करना हमारी मजबूरी है!!
मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं पर सुना है!!
सादगी में लोग जीने नहीं देते है!!
आँखो पे ऐसा वक़्त भी गुज़रा है!!
वो देखना पड़ा है जो देखा नही गया!!
जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है!!
और जिन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है!!
दौलत का होना जरुरी नहीं!!
जिंदगी में सुकून का होना जरुरी है!!
life dp shayari
अजीब तरह से गुजर रही ज़िन्दगी अपनी!!
दिलों पे राज किया!!
फिर भी मोहब्बत को तरस रहे है!!
छोड़ दिया हमने तेरे ख्यालों में जीना!!
अब हम लोगों से नहीं लोग हमसे मोहब्बत करते हैं!!
हर ख्वाब और हर ख्वाहिशें पूरी नहीं होती!!
हर किसी के ज़िंदगी में आप जरुरी नहीं होते!!
हंसकर टालने वाले!!
पहले रोकर समझ चुके होते हैं जनाब!!
सस्ते में लूट लेती है यह दुनिया अक्सर उन्हें!!
जिन्हें खुद की कीमत का अंदाजा नहीं होता!!
Life Shayari in Hindi
मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए!!
पर वक़्त बीत रहा है!!
कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए!!
ज़िन्दगी दरस्त-ए-ग़म थी और कुछ नहीं!!
ये मेरा ही हौंसला है की दरम्यां से गुज़र गया!!
आँखो पे ऐसा वक़्त भी गुज़रा है बार!!
बार वो देखना पड़ा है जो देखा नही गया!!
जिंदगी इतना भी मत सीखा!!
अब थोड़ा साथ भी दे दे!!
जिन्दगी बस इतना अगर दे तो काफी है!!
सर से चादर न हटे पाँव भी चादर में रहे!!
romantic love shayari
पानी में तैरना सिख लीजिए मेरे दोस्तों!!
आंखों में डूबने का अंजाम बुरा होता है!!
ज़िंदगी और अपनों के कुछ सवालों का हल करना है!!
लेकिन अभी अभी पता चला की सब को एक न एक दिन मरना है!!
किसी के सवालों का पता नहीं!!
लेकिन अब संभालना चाहता हूँ!!
बिन रुके चलना चाहता हूँ!!
जिंदगी मिली है तो खुलकर जिएंगे!!
हम हारकर बैठ जाने वाले लोगों में से नहीं है!!
जो पढ़ा है उसे जीना ही नहीं है मुमकिन!!
ज़िंदगी को मैं किताबों से अलग रखता हूँ!!
एक और ईट गिर गई दीवार-ए-जिंदगी से!!
नादान कह रहे हैं नया साल मुबारक हो!!
Life Shayari in Hindi
फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की!!
जैसे ये ज़िंदगी, ज़िंदगी नहीं कोई इल्जाम है!!
ज़माना बड़े शौक़ से सुन रहा था!!
हमीं सो गए दास्तां कहते-कहते!!
ज़िंदगी में कुछ खत्म होना जरूरी होता है!!
कुछ नया शुरू करने के लिए!!
ज़िन्दगी के कुछ फैसले मैंने लिए है!!
और कुछ फैसले लोगो ने मुझे दिए है!!
ज़िंदगी के सही और गलत के बीच में क्या है!!
और जो सही है वो सही क्यों नहीं लगता!!
और जो गलत है वो सही क्यों लगता!!
सही और गलत का फैसला आखिर कौन करता है!!
रफ़्तार कुछ इस कदर तेज़ हो गयी है जिन्दगी की!!
कि सुबह का दर्द शाम को पुराना हो जाता है!!
ज़िंदगी भी किताब सी होती है!!
सब कुछ कह देती है खामोश रह के भी!!
जो आपकी किस्मत में लिखा है वो भाग कर आयेगा!!
और जो किस्मत में नही लिखा है वो आकर भी भाग जायेगा!!
एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है!!
कोई जी लेता है जिंदगी किसी की कट जाती है!!
ऐ जिंदगी क्यूँ करती हो अजाब इतने!!
मैंने क्या कभी तुझे कुछ कहा है!!
हमेशा हंसते रहिए!!
एक दिन आपको परेशान करते करते!!
जिंदगी भी थक जाएगी!!
Life Shayari in Hindi
इसे भी पढ़ें :- Best Sad Love Status for Hindi (Zikr Status)
Best Romantic Mausam Shayari Hindi Me
Note :-
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की, आपको हमारे Life Shayari in Hindi, वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा। यदि आपको Life Shayari in Hindi, वाला पोस्ट पसंद आया है, तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं। साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे।