301+ Best Motivational Bible Quotes in Hindi|बेस्ट प्रेरक बाइबिल कोट्स हिंदी में

Best Motivational Bible Quotes in Hindi

bible messages in hindi,
motivational bible quotes in hindi,
bible quotes in hindi,
jesus quotes in hindi,
good morning bible verses in hindi,
inspirational bible verses in hindi,
jesus verses in hindi,
spiritual good morning bible verses in hindi,
biblical good morning bible verses in hindi,
jesus quotes hindi,
good morning bible quotes in hindi,
bible quotes hindi,
birthday bible verses in hindi,
jesus christ quotes in hindi,
bible good morning quotes in hindi,
best bible verses in hindi,
jesus hindi quotes,
birthday verses from bible in hindi,
bible verse of the day in hindi,
bible verse for birthday in hindi,
bible motivational quotes in hindi,
bible quotes in hindi and english,
prayer bible verses in hindi,
bible verses for birthdays blessing in hindi,
good morning quotes with bible verses in hindi,
bible verses about life in hindi,
bible quotations in hindi,
jesus verses hindi,
easter bible verses in hindi,
bible best quotes in hindi,
bible verses about love in hindi,
encouraging bible verses in hindi,
christmas verses in hindi,
good morning quotes bible verse in hindi,
wedding bible verses in hindi,
birthday message from bible in hindi,
bible verses with pictures in hindi,
bible verses on love in hindi,
hindi bible verses with pictures,

इसे भी पढ़ें – Best Suvichar in Hindi 

प्यार में कोई डर नहीं होता!!
लेकिन पूर्ण प्रेम भय को दूर कर देता है!!
क्योंकि भय का संबंध दंड से है!!
जो डरता है वह प्रेम में सिद्ध नहीं होता!!

तृप्त होने पर मनुष्य शहद के छत्ते को भी ठुकरा देता है!!
परन्तु भूखे को कडवी वास्तु भी मीठी लगती है!!

प्यारे बच्चों, हम शब्दों या जुबान से नहीं!!
बल्कि कर्मों और सच्चाई से प्यार करें!!

Bible Quotes in Hindi

यदि अपनी गलती मानने को तैयार हो!!
तो ईश्वर भी क्षमा कर देते है!!

इससे बड़ा प्रेम किसी का नहीं है!!
अपने दोस्तों के लिए अपना जीवन देना!!

शिक्षा पर ध्यान देकर बुद्धिमान बनो!!
और उसके विषय में लापरवाही न करो!!

मैं तुम्हें एक नई आज्ञा देता हूं!!
एक दूसरे से प्रेम करो!!
जैसे मैं ने तुम से प्रेम रखा है!!
वैसे ही तुम भी एक दूसरे से प्रेम रखो!!

Bible Quotes in Hindi

जब हम सबसे अधिक संतुष्ट होते हैं!!
तो ईश्वर की महिमा हममें अधिक होती है!!

केवल दिखावे से निर्णय लेना बंद करें!!
बल्कि सही ढंग से न्याय करें!!

जिनका भला करना चाहिये!!
य‍दि तुझमें शक्ति है!!
तो उनका भला करने से न रूकना!!

Best Motivational Bible Quotes in Hindi for Instagram

इसे भी पढ़ें – Best Happy Christmas day Quotes in Hindi

यीशु को उद्धारकर्ता मानना!!
एक व्यक्ती को सौ फिसदी सही ठहराता है!!
परमेश्वर को आपसे क्या चाहिए!!
यीशु के बलिदान के द्वारा!!
उन्होंने अपने आपको ही!!
एक मुफ्त उपहार के रूप में तुम्हें सौपा हैं!!

जब तक गेहूं क दाना मिट्टी में गिर कर नहीं मर जाता!!
तब तक वह अकेला ही रहता हैं!!
लेकिन यदि वह मर जाता हैं!!
तो बहुत फल देता हैं!!

मसीह बनने का आपका निर्णय!!
आप प्रार्थना के द्वारा व्यक्त कर सकते हैं!!

Bible Quotes in Hindi

चखो और देखो कि ईश्वर अच्छा है!!
धन्य है वो जो उसकी शरण में जाता है!!

प्रार्थना करना मतलब परमेश्वर से बात करना है!!
वह आपको जानते हैं!!
आप निम्नलिखित प्रार्थना करें ऐसा हम सूचित करते हैं!!

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता हैं!!
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता हैं!!
डरने वाले को कुछ नहीं मिलता जिंदगी में!!
लड़ने वालो के कदमों में जहान होता हैं!!

Bible Quotes in Hindi

यीशु ने कहा; “हे सब परिश्रम करने वालों!!
और बोझ से दबे लोगों, मेरे पास आओ!!
मैं तुम्हें विश्राम दूंगा!!

ईर्ष्या और क्रोध से जीवन क्षय होता है!!

यीशु ने कहा; “यदि मनुष्य सारे जगत को प्राप्त करे!!
और अपने प्राण की हानि उठाए!!
तो उसे क्या लाभ होगा!!

जो अपने आप को नर्म बनाता हैं, वह ऊँचा उठता हैं!!

Best Motivational Bible Quotes in Hindi for Whatsapp Groups

इसे भी पढ़ें – Best Gautam Buddha Quotes in Hindi

यदि मैं आकाश के पक्षियों की देखभाल करता हूँ!!
तो निश्चय ही तुमाहरा भी ख्याल रखूँगा!!

जो तुम्हारे अन्दर है उसे बाहर लाओ!!
यही तुम्हे बचाएगा!!
अगर जो तुम्हारे अन्दर है उसे बाहर नहीं लाते!!
तो वह तुमको नष्ट कर देगा!!

अगर तू गरीबों की सुधि लेगा!!
तो तेरा प्रकाश पौ फटने के समान चमक उठेगा!!

Bible Quotes in Hindi

जो बुरे होते है वे अपने व्यवहार से खुद फंस जाते है!!
और जो अच्छे होते है!!
उन्हें संकट में फसने पर भी!!
लोग मदद के लिए तैयार रहते है!!

मैं तुम्हारी आयु बढ़ाऊंगा!!
और तुम्हारी जवानी को!!
उकाब के समान नया कर दूंगा!!

प्रिय मित्रों, मैं आपसे आग्रह करता हूँ!!
विदेशियों व निर्वासितों की तरह!!
पापी इच्छाओं से बचें!!
जो हमारी आत्मा के खिलाफ लड़ाई छेड़ देती हैं!!

जैसे एक पिता अपने बच्चों को संभालता है!!
वैसे ही मैं भी तुम्हें संभालूँगा!!

Bible Quotes in Hindi

मैं तुमसे इसलिए कहता हूँ!!
मांगों तुम्हे दे दिया जायेगा!!
खोजो तुम्हे मिल जायेगा!!
खटखटाओ दरवाजे खुल जायेंगे!!

मेरी ईश्वरीय शक्ति!!
तुम्हें भला जीवन जीने की!!
सभी आवश्यकताओं को प्रदान करेगी!!

इन बातों के जवाब में फिर हम क्या कहें!!
यदि भगवान् हमारे साथ है!!
तो कौन हमारे खिलाफ हो सकता है!!

Best Motivational Bible Quotes in Hindi for Facebook

इसे भी पढ़ें – Best Karma Quotes in Hindi

हम गवाहों के इतने बड़े बादल से घिरे हैं!!
चलिए हम वो हर एक चीज जो बाधा डालती हो!!
और उस पाप को जो हमें इतनी आसानी से उलझा देता है!
उसको फेंक दें और हम उस दौड़ को पूरी दृढ़ता के साथ!! दौडें जो हमारे लिए निर्धारित की गयी है!!

मैं तुम्हें उठाए रहूंगा!!
मैं ने तुम्हें बनाया और तुम्हें लिए फिरता रहूंगा!!

मेरे भाइयों और बहनों, मजबूती से खड़े हो जाओ!!
कुछ भी तुम्हे हिला न पाए!!
हेमशा खुद को पूरी तरह से परमेश्वर के काम में लगा दो!! क्योंकि तुम्हे पता है कि!!
ईश्वर के लिए किया गया तुम्हारा परिश्रम व्यर्थ नहीं है!!

Bible Quotes in Hindi

उसने सब कुछ ऐसा बनाया कि!!
अपने अपने समय पर वे सुन्दर होते है!!

मजबूत और साहसी बनो!!
सावधानी से मेरे सेवक मूसा के द्वारा तुम्हे बताये गए!!
सभी नियमों का पालन करो!!
तुम उससे दाएं या बाएँ मत घुमो!!
तब तुम जहाँ जाओगे वहां सफल हो पाओगे!!

आशा मे आनन्दित रहो क्लेश मे स्थिर रहो!!
प्रार्थना मे नित्य लगे रहो!!

Bible Quotes in Hindi

सुभीचार में परमेश्वर की सच्चाई उजागर होती है!!
एक ऐसी सच्चाई जो शुरू से अंत तक!!
आस्था के माध्यम से है, जैसे कि लिखा है!!
धार्मिक व्यक्ति आस्था से जियेगा!!

हर एक बात का एक अवसर और प्रत्येक काम का!!
जो आकाश के नीचे होता है, एक समय है!!

Best Motivational Bible Quotes in Hindi for Success

इसे भी पढ़ें – Best Painful Quotes In Hindi

मेरे भाइयों और बहनों!!
जब भी तुम तमाम तरह के इम्तहान से गुजरो!!
इसे पवित्र आनंद मानो क्योंकि तुम जानते हो कि!!
आस्था की परीक्षा दृढ़ता पैदा करती है!!
दृढ़ता को अपना काम पूरा करने दो!!
ताकि तुम परिपक्व व पूर्ण हो सको!!
तुम्हारे अन्दर किसी चीज की कमी ना रहे!!

जो मैं करता हूं, तू अब नहीं जानता!!
परन्तु इस के बाद समझेगा!!

जो बुरे होते है वे अपने व्यवहार से खुद फंस जाते है!!
और जो अच्छे होते है!!
उन्हें संकट में फसने पर भी!!
लोग मदद के लिए तैयार रहते है!!

Bible Quotes in Hindi

यीशु ने उस से कहा, पुनरुत्थान और जीवन मैं ही हूं!!
जो कोई मुझ पर विश्वास करता है!!
वह यदि मर भी जाए, तो भी जीएगा!!

अगर तुम्हारे साथ कोई बुराई भी करता है!!
तो उसके साथ भलाई करना नही छोडो!!
एक दिन खुद वह बुराई करना छोड़ देंगा!!

अब विश्वास आशा की हुई वस्तुओं का निश्चय!!
और अनदेखी वस्तुओं का प्रमाण है!!

झगड़े सिर्फ अहंकार की जड़ होते है!!
लेकिन जो लोग बुद्धि वाले होते है!!
वे इन सब से परे होते है!!
उन्हें अहंकार कभी छू भी नही सकता!!

Bible Quotes in Hindi

हे मेरे भाइयों,जब तुम नाना प्रकार की परीक्षाओं में पड़ो!!
तो इसको पूरे आनन्द की बात समझो!!
यह जान कर, कि तुम्हारे विश्वास के परखे जाने से!!
धीरज उत्पन्न होता है!!

जहा घमंड होता है वहा अपमान भी होता है!!
इसलिए बुद्दिमान लोग घमंड से दूर रहते है!!
जिससे उनका हर जगह सम्मान होता है!!

सो परमेश्वर जो आशा का दाता है!!
तुम्हें विश्वास करने में सब प्रकार के आनन्द!!
और शान्ति से परिपूर्ण करे!!
कि पवित्र आत्मा की सामर्थ से!!
तुम्हारी आशा बढ़ती जाए!!

Best Motivational Bible Quotes in Hindi Caption for Instagram

क्रोध तो क्षणिक होता है!!
जबकि जीवन दीर्घकालिक!!
क्रोध के लिए अपने जीवन के!!
बहुमूल्य समय को क्यू नष्ट करना!!

तू मुझे जीवन का रास्ता दिखाएगा!!
तेरे निकट आनन्द की भरपूरी है!!
तेरे दाहिने हाथ में सुख सर्वदा बना रहता है!!

मज़बूत और साहसी बनें!!
उनकी वजह से डरें या भयभीत न हों!!
क्योंकि परमेश्वर तुम्हारा भगवान् तुम्हारे साथ जाता है!!
वह तुम्हें न कभी छोड़ेगा, न कभी त्यागेगा!!

Bible Quotes in Hindi

तुम्हारा नया जन्म हुआ है, नश्वर नहीं!!
बल्कि अनश्वर बीज द्वारा!!
ईश्वर के सजीव और दृढ़ वचन द्वारा!!

प्रिय मित्रों, मैं आपसे आग्रह करता हूँ!!
विदेशियों व निर्वासितों की तरह!!
पापी इच्छाओं से बचें!!
जो हमारी आत्मा के खिलाफ लड़ाई छेड़ देती हैं!!

जब मैंने पुकारा, तो तुमने मुझे उत्तर दिया!!
तुमने मुझे निर्भीक और निडर बनाया!!

उससे जो मांगो वो पाओ!!
क्योंकि हम उसके आदेश का पालन करते हैं!!
और वो करते हैं जो उसे खुश करता है!!

Bible Quotes in Hindi

बच्चे को उस मार्ग पर चलना सिखाएं!!
जहाँ उसे जाना चाहिए!!
और जब वह बूढ़ा होगा!!
तो वह उससे दूर नहीं जायेगा!!

परमेश्वर के महान प्रेम के कारण हम नष्ट नहीं होते!!
क्योंकि उसकी करुणा कभी ख़त्म नहीं होती!!
हर रोज नयी सुबह होती है!!
तुम्हारी भक्ति महान है!!

परंतु पहले परमेश्‍वर के राज्य और!!
उसकी धार्मिकता को ढूंढो!!
और ये सारी चीजें तुम्हारे साथ जुड़ जाएंगी!!

Best Motivational Bible Quotes in Hindi Caption for Facebook

इससे बड़ा कोई प्रेम नही!!
अपने दोस्तों के लिए अपनी जान दे देना!!

मजबूत और साहसी बनो!!
सावधानी से मेरे सेवक मूसा के द्वारा!!
तुम्हे बताये गए सभी नियमों का पालन करो!!
तुम उससे दाएं या बाएँ मत घुमो!!
तब तुम जहाँ जाओगे वहां सफल हो पाओगे!!

जब तू जल में होकर जापने तेरे संग संग रहेगा!!
और जब तू नदियों में होकर चले तब वे तुझे न डूबा सकेंगी! जब तू आग में चले तब तुझे आंच न लगेगी!!
और उसकी लौ तुझे ना जला सकेगी!!

Bible Quotes in Hindi

इसलिए हम उदास नहीं होते!!
हालांकि बाहर से हम बर्बाद हो रहे है!!
फिर भी अंदर से हम प्रतिदिन नवीन हो रहे है!!
इसलिए हम अपनी नजर उस पर नहीं रखते!!
जो दिख रहा है बल्कि उसपर रखते है!!
जो अनदेखा है चूँकि जो दिखता है वो अस्थायी है!!
लेकिन जो अनदेखा है, वो शाश्वत है!!

अब विश्वास आशा की हुई!!
वस्तुओं का निश्चय और अनदेखी वस्तुओं का प्रमाण है!!

लेकिन वे जो प्रभु में भरोसा रखते है!!
उनकी शक्ति वापस आ जायेगी!!
वे बाज की तरह पंखो पर उड़ेंगे!!
वे दौड़ेंगे और थकेंगे नहीं!!
वे चलेंगे और बेहोश नहीं होंगे!!

प्रभु ने कहा कि यदि तुम को!!
राई के दाने के बराबर भी विश्वास होता तो!!
तुम इस तूत के पेड़ से कहते कि!!
जड़ से उखड़कर समुद्र में लग जा!!
तो वह तुम्हारी मान लेता!!

Bible Quotes in Hindi

परमेश्वर उनकी आँखों से सब आँसू पोंछ डालेगा!!
और इसके बाद मृत्यु न रहेगी!!
और न शोक ,न विलाप ,न पीड़ा रहेगी!!
पहली बाते जाती रहेंगी!!

यीशु ने उन को उत्तर दिया!!
कि मैं तुम से सच कहता हूँ!!
यदि तुम विश्वास रखो!!
और संदेह न करो तो न केवल यह करोगे!!

उसने जो मुझसे स्नेह किया है!!
इसलिए मै उसको छुड़ाऊंगा!!
मै उसको ऊँचे स्थान पर रखूँगा!!
क्योंकि उसने मेरे नाम को जान लिया!!

Best Motivational Bible Quotes in Hindi for Instagram Stories

यीशु ने उनकी ओर देखकर कहा!!
मनुष्यों से तो यह नहीं हो सकता!!
परन्तु परमेश्वर से सब कुछ हो सकता है!!

एक रूपया एक लाख नहीं होता!!
मगर फिर भी एक रूपया!!
एक लाख से निकल जाये तो!!
वो लाख भी लाख नहीं रहता!!

मुझे अपने जीवन व अपनी दुनिया में आने दो!!
मुझ पर आश्रित रहो ताकि!!
आप सच में जिंदा रह सको!!

Bible Quotes in Hindi

कडवा सत्य एक गरीब पेट के लिए!!
सुबह जल्दी उठकर दोडता है!!
और एक अमीर पेट कम करने के लिए!!
सुबह जल्दी उठकर दौडता है!!

लोगो को सिर्फ रोटी के लिए नहीं जीना चहिये!!
बल्कि भगवान के मुख से निकले!!
हर शब्द की मुताबिक जीना चाहिये!!

हम आने वाले कल की बड़ी-बड़ी प्लानिंग करते हैं!!
बावजूद इसके कि हमें भविष्य का जरा भी ज्ञान नहीं हैं!! इसे कहते हैं: कान्फिडेंस!!

तुम्हे व्यभिचारिता नहीं करनी चाहिए!!
तुम्हे हत्या नहीं करनी चाहिए!!
तुम्हे चुराना नहीं चाहिए!!
तुम्हे लालच नहीं करनी चाहिए और!!
तुम्हे अपने पडोसी को अपना समझकर प्रेम करना चाहिए!!

Bible Quotes in Hindi

जब आप एक बच्चे को ऊपर की तरफ उछालते हो!!
तो वह हंसता है!!
क्योंकि, वह जानता है कि आप उसे पकड़ लोगे!!

डॉक्टर की जरुरत स्वस्थ आदमी को नहीं!!
बीमार को होती है!!
मैं पवित्र लोगो को बुलाने के लिए नहीं!!
बल्कि पापियों के पश्चाताप के लिए आया हुआ हूँ!!

सफलता की उचाईयों पर हो!!
तो धीरज रखो क्योंकि!!
पक्षी भी जानता है कि बसेरा आकाश में नहीं है!!

Best Motivational Bible Quotes in Hindi for Youth

उनको जो खुद की प्रशंसा करते है!!
उनको विनम्र किया जायेगा और!!
जो खुद को विनम्र करते है उनकी प्रशंसा होगी!!

यीशु ने उससे कहा!!
मैं ही पुनरुत्थान हूँ और मैं ही जीवन हूँ!!
वह जो मुझमें विश्वास करता है जियेगा!!
हर वह, जो जीवित है और मुझमें विश्वास रखता है!!
कभी नहीं मरेगा क्या तू यह विश्वास रखती है!!

जो आपसे मांगे उसे दे दो!!
और जो आपका सामान लेते हैं उनसे दोबारा मत मांगो!!
और उनके साथ वैसा ही व्यवहार करें!!
जैसा आप चाहते हैं कि!!
उनके साथ कैसा व्यवहार किया जाए!!

Bible Quotes in Hindi

परमेश्वर में विश्वास रखने वालो!!
तुमको ये बातें मैं इसलिए लिख रहा हूँ!!
जिससे तुम यह जान लो कि!!
अनन्त जीवन तुम्हारे पास है!!

धन्य है वो समाज जो खुशी की पुकार को पहचानता है!!
हे यहोवा, वे तेरे मुख के दीपक में चलते हैं!!

अब परमेश्वर ने हमें अपनी!!
अनुग्रह के द्वारा निर्दोष ठहराया है!!
ताकि जिसकी हम आशा कर रहे थे!!
उस अनन्त जीवन के उत्तराधिकार को पा सकें!!

अपने धन और अपनी भूमि की!!
पहली उपज से यहोवा का आदर करो!!
इस प्रकार तेरे खेत भरे और भरे रहेंगे!!
और तेरे हौदों में से नया दाखरस बहेगा!!

Bible Quotes in Hindi

मैं तुम्हें सत्य बताता हूँ जो मेरे वचन को सुनता है!!
और उस पर विश्वास करता है जिसने मुझे भेजा है!!
वह अनन्त जीवन पाता है!!
न्याय का दण्ड उस पर नहीं पड़ेगा!!
इसके विपरीत वह मृत्यु से जीवन में प्रवेश पा जाता है!!

मैं तुमसे सच कहता हूँ!!
एक अमीर आदमी के लिए!!
स्वर्ग में प्रवेश करना मुश्किल है!!
मैं आपको एक बार फिर से विश्वास दिलाता हूं!!
एक ऊंट के लिए सुई के छेद से गुजरना!!
अमीर के स्वर्ग में प्रवेश करने की तुलना में आसान है!!

कि यदि तू अपने मुँह से कहे, यीशु मसीह प्रभु है!!
और तू अपने मन में यह विश्वास करे!!
कि परमेश्वर ने उसे मरे हुओं में से जीवित किया!!
तो तेरा उद्धार हो जायेगा!!

Best Motivational Bible Quotes in Hindi for Snapchat

पवित्र स्थान में भगवान की स्तुति करो!!
उनकी शक्ति से भरे आकाश में उनकी स्तुति करो!!
उनकी महानता के अनुसार उनकी स्तुति करो!!

आप असफलता से या तो निराश हो सकते हैं!!
या आप इससे सीख सकते हैं!!
तो आगे बढ़ो और गलतियां करो!!
जितनी कर सकते हो करो!!
याद रखिए कि असफलता से बहुत दूर!!
कहीं आपको सफलता मिलेगी!!

जब तू दान करे, तो अपने आगे ताली न बजवा!!
जैसा कपटी लोग सभाओं और गलियों में करते हैं!!
ताकि लोग उनकी बड़ाई करें!!
मैं तुमसे सच कहता हूं कि वे अपना फल पा चुके!!

Bible Quotes in Hindi

दुनिया में कोई विदेशी भूमि नहीं है!!
यह कोई विदेशी है, तो केवल यात्री है!!

परंतु जब तू प्रार्थना करे तो अपनी कोठरी में जा!!
और द्वार बंद करके अपने पिता से जो गुप्त में है!!
प्रार्थना कर और तब तेरा पिता!!
जो गुप्त में देखता है तुझे प्रतिफल देगा!!

ज्ञान का कोई मूल्य नहीं है!!
यदि आप इस पर अमल नहीं करते!!

जब तू प्रार्थना करे, तो कपटियों के समान न हो!!
क्योंकि लोगों को दिखाने के लिए सभाओं में!!
और सड़कों के मोड़ों पर खड़े होकर प्रार्थना करना!!
उनको अच्छा लगता है!!
मैं तुझसे सच कहता हूं कि वे अपना प्रतिफल पा चुके!!

Bible Quotes in Hindi

अच्छा लगता है जब सफर खत्म होता है!!
पर अंत में महत्व तो सफर में चलते रहने का ही होता है!!

इसलिए तुम चिंता करके यह न कहना कि!!
हम क्या खाएंगे क्या पीएंगे या क्या पहनेंगे!!
तुम्हारा स्वास्थ पिता जानता है!!
कि तुम्हें ये सब वस्तुएं चाहिए!!

यदि आपका सीखने का संकल्प पक्का है!!
तो कोई भी आपको रोक नहीं सकता है!!

वह मनुष्य ही धन्य है जो बुद्धि पाए और समझ प्राप्त करे!! क्योंकि बुद्धि की प्राप्ति चांदी की प्राप्ति से बड़ी है!!
उसका लाभ सोने के लाभ से भी उत्तम है!!
और जितनी वस्तुओं की तू लालसा करता है!!
उनमें से कोई शी उसके तुल्य न ठहरेगी!!

Rate this post

Leave a Comment